Balo me Methi Lagane ke Fayde or Nuksan: सर के ऊपर खूबसूरत बाल होने से हमारा लुक बहुत अच्छा लगता है। बाल हमारी खूबसूरती की एक निशानी होते हैं। अगर हमारे बाल काले घने और मजबूत होते हैं तो इससे हमारे खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन कई बार बालों में कई प्रकार की समस्याएं हो जाती है जैसे रूखे बाल, डेंड्रफ होना, बाल झड़ना आदि। इन समस्याओं को हम कई प्रकार के प्राकृतिक माध्यम का उपयोग करके ठीक कर सकते हैं। मेथी एक ऐसी प्राकृतिक जड़ी बूटी मानी जाती है इसका आयुर्वेदिक में बहुत बड़ा स्थान है। इसके अंदर कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मेथी हमारे बालों में लगाने के लिए किस प्रकार से लाभदायक है, अगर हम मेथी का उपयोग बालों में करते हैं तो क्या इससे हमें कोई नुकसान होता है, किस प्रकार से हम मेथी का उपयोग बालों में लगाने के लिए कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
बालों में मेथी लगाने के फायदे | Balo me Methi Lagane ke Fayde
अपने इंटरनेट पर या कई प्रकार के वीडियो में बालों में मेथी लगाने से होने वाले फायदे के बारे में देखा और सुना होगा। आज हम आपके यहां पर बताने वाले हैं कि बालों में मेथी लगाने से आपको कौन-कौन सी फायदे मिलते हैं।
- मेथी के अंदर प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और निकोटीनिक एसिड होता है। यह हमारे बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है जिसकी वजह से हमारे बाल मजबूत बनते हैं और उनकी ग्रोथ बढ़ती है।
- मेथी के अंदर उपस्थित एंटी फंगल प्रॉपर्टी, हमारे सर में होने वाले डैंड्रफ और इचिंग को कम करने में मदद करता है।
- अगर आपके बाल गिरते हैं तो मेथी में उपस्थित प्रोटीन बालों को रिपेयर करता है और उन्हें झड़ने से रोकता है।
- बहुत ही कम उम्र में आजकल लोगों के बाल सफेद होने लग गए हैं, मेथी का उपयोग करने से कम उम्र में सफेद होने वाले बालों को बचाया जा सकता है।
- अगर आपके बाल एकदम रूखे और बेजान लगते हैं तो मेथी के मदद से आप उन्हें स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं।
- मेथी के अंदर एक हेयर कंडीशनर का गुण पाया जाता है जिसकी मदद से आपके बाल नरम और सॉफ्ट बनते हैं।
बालों में मेथी लगाने के नुकसान | Balo me Methi Lagane ke Nuksan
- जिस प्रकार से बालों में मेथी लगाने से फायदे होते हैं तो वही साथ में कुछ नुकसान भी आपके यहां पर उठाने पड़ सकते हैं।
- मेथी में एक बहुत ही अलग और तेज गंध रहती है, जब आप बालों में इसे लगाते हैं तो आपके बालों से भी इसी प्रकार की स्मेल आने लगती है जो आपको ठीक नहीं लगता है।
- अगर किसी व्यक्ति को मेथी से एलर्जी है तो सर में मेथी लगाने पर उसको इंफेक्शन, इचिंग, रेडनेस, चकत्ते आदि देखने को मिल सकते हैं।
- अगर आप मेथी को ओरिजिनल फॉर्म में सर में लगाते हैं तो धोने के बाद भी बालों की जड़ों में इसका चिपचिपापन रह जाता है जो कहीं ना कहीं आपको बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
- कई बार मेथी का बार-बार उपयोग करने से आपके सर में ड्राइनेस या फिर बालों में रूखापन की समस्या आ सकती है।
बालों में मेथी कैसे लगाते हैं | Balo me Methi Kaise Lagate Hai
अगर आप बालों की समस्या से पीड़ित है तो मेथी का उपयोग करके उसे समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीके का उपयोग करके मेथी को अपने बालों में लगा लेना है।
रात को सोने से पहले आपको एक मुट्ठी मेथी के दाने पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ देने हैं। सुबह उठने के बाद आपको मेथी के सभी बीजों को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लेना है। इस पेस्ट को आपको ध्यानपूर्वक बालों की जड़ों में लगाना है। आप चाहे तो बालों पर भी इसे लगा सकते हैं। लगभग 1 घंटा इसे आप सर में लगा रहने दे उसके बाद में हल्के गुनगुने पानी से और शैंपू के साथ आप बालों को धो लीजिए। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि मेथी का पेस्ट कंप्लीट रूप से बालों से निकल जाए। आप चाहे तो इसके लिए दो बार भी शैंपू कर सकते हैं। इस प्रकार से आपको सप्ताह में एक बार मेथी का उपयोग करना है। बार-बार उपयोग करने से आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
Disclaimer
हर व्यक्ति का शरीर और स्किन अलग अलग होती है। यहाँ पर जो जानकारी दी गई है वह किसी के लाभदायक हो भी सकती है और नहीं भी। हम कोशिश करते है की हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा वेरीफाई जानकारी को ही आप तक पहुंचाए। हम कोई हेल्थ एक्सपर्ट नहीं है। इसलिए किसी भी जानकारी को प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर हेयर स्पेशलिस्ट या चिकित्सक की परामर्श जरूर ले लें।