Ather 450s खरीदना हुआ आसान! कंपनी ने घटा दी ₹20000 कीमत

Ather 450s New Price: जानी-मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथेर एनर्जी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450s के दामों में भारी कटौती कर दी है। पिछले साल ओला इलेक्ट्रिक द्वारा भी अपने स्कूटर के दामों में ₹20000 तक की कटौती की गई थी। जिसके बाद में उसे स्कूटर की सेल बहुत ही ज्यादा बढ़ गई थी। इसी कड़ी में अब एथेर एनर्जी द्वारा अपने एंट्री लेवल स्कूटर Ather 450s और Ather 450s Pro की कीमतों में कटौती कर दी गई है।

Ather 450s खरीदना हुआ आसान! कंपनी ने घटा दी ₹20000 कीमत
Ather 450s खरीदना हुआ आसान! कंपनी ने घटा दी ₹20000 कीमत

जानकारी के अनुसार एथेर एनर्जी द्वारा अपने स्कूटर की कीमतों में ₹20000 से लेकर ₹25000 तक की कटौती की गई है। अगर आप भी इन दिनों यह है इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं। लेकिन इसकी ज्यादा कीमत की वजह से आप नहीं खरीद पा रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईए जानते हैं इसके बारे में…

Ather 450s New Price

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में इस समय Ather 450s की एक्स-शोरूम कीमत 97 हजार रुपए हो गई है। जबकि बेंगलुरु में यह 1.09 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। इसी प्रकार Ather 450s का प्राइस को लेकर अब सीधा मुकाबला ओला S1 और टीवीएस आइक्यूब के साथ है।

ather 450x right side view1

Ather 450s Range and Battery

ऐथर एनर्जी के इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450s को 450 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसके अंदर 2.9 किलोवाट की बैटरी लगी हुई है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद में आपको 115 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड में दौड़ता है। 3.9 सेकंड में यह है जीरो से 40 किलोमीटर की स्पीड कैप्चर कर लेता है।

Ather 450s Features

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत के साथ ही आपको बेहतरीन फीचर्स देता है। इसमें 7 इंच का टीएफटी डिस्पले दिया गया है जिसके अंदर आप कॉल, म्यूजिक अलर्ट, राइड मोड, ऑटो इंडिकेटर, कट ऑफ, हिल हॉल एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, थेफ्ट अलार्म, फाइंड माय स्कूटर जैसे कई फीचर्स देख सकते हैं। इसकी सीट के नीचे आपको 22 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। इस स्कूटर को खरीदने पर आपको 5 साल या 60000 किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती है।

Ather 450X 3rd gen 9 900x506 1

Ather 450s Rivals

हाल ही में एनर्जी द्वारा अपना Ather 450 Apex लॉन्च किया गया है। जिसमें 7 किलो वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 157 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अंदर आपको 3.7 किलो वाट की बैटरी मिल जाती है।

Leave a Comment

Ather 450s खरीदना हुआ आसान! कंपनी ने घटा दी ₹20000 कीमत