फाउंडेशन के प्रकार – Foundation ke Prakar

फाउंडेशन मेकअप का अभिन्न अंग है। चाहे दोस्तों के साथ किसी पार्टी में जाना हो या‌ ऑफिस मीटिंग में भाग लेना हो, फाउंडेशन की आवश्यकता हर तरह के मेकअप लुक में पड़ती ही है। लेकिन बाजा़र में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के मेकअप फाउंडेशन का पूरा ज्ञान न होने के कारण हम कई बार गलत फाउंडेशन खरीद लेते हैं, जो हमारी त्वचा के अनुकूल नहीं होता। आज के लेख में हमने विभिन्न प्रकार के फाउंडेशन को उनके फॉर्मूलेशन के हिसाब से बांटकर हर प्रकार को संक्षिप्त में समझाया है, जिससे आपको अपने लिए उपयुक्त फाउंडेशन खरीदने में सहायता मिलेगी।

1. लिक्विड फाउंडेशन

यह फाउंडेशन शुष्क व सामान्य त्वचा के लिए अति उत्तम है। यह अच्छी कवरेज देता है तथा त्वचा में आसानी से ब्लेंड हो जाता है। इस प्रकार के फाउंडेशन को ब्यूटी ब्लेंडर, मेकअप ब्रश और उंगलियों की मदद से लगा सकते हैं। यह ऑइल-बेस्ड तथा वॉटर-बेस्ड फॉर्मूला में उपलब्ध है। हालांकि यह फाउंडेशन त्वचा पर भारी महसूस होता है और स्किन पोर्स को क्लॉग भी कर सकता है।

2. पाउडर फाउंडेशन

यह टैल्कम – बेस्ड फाउंडेशन तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त है। यह त्वचा को नई रंगत देते हुए अतिरिक्त तेल सोख लेता है। चेहरे को मैट फिनिश देता है और लगाने में भी आसान होता है। पाउडर फाउंडेशन शुष्क त्वचा के लिये उपयुक्त नहीं है, और कई बार त्वचा के प्राकृतिक तेल उत्पादन ‌के कारण रंग बदल लेता है।

3. मूज़‌ / व्हिप्ड फाउन्डेशन

लिक्विड फाउंडेशन में हवा के माइक्रो बबल्स बनाने पर वह मूज़ कहलाता है। इस प्रकार का फाउंडेशन त्वचा को ताज़गी देने के साथ ही वेटलेस फील देता है। यह ब्यूटी ब्लेंडर से लगाए जाने पर सर्वोत्तम परिणाम देता है। परंतु सामान्यतः मूज़ 2-3 घंटों से ज़्यादा नहीं टिकता।

4. स्टिक फाउंडेशन

यह क्रीमी टेक्सचर का फाउंडेशन त्वचा के दाग-धब्बों को अति उत्कृष्ट ढंग से छुपा देता है। इसका उपयोग बहुत सरलता से किया जा सकता है और आप इसका इस्तेमाल कंसीलर के रूप में भी कर सकते हैं परंतु स्टिक फाउंडेशन तैलीय त्वचा के साथ मेल नहीं खाते, और इन्हे पूरे चेहरे पर समान रूप से ब्लेंड करना भी थोड़ा‌ मुश्किल है।

5.‌ क्रीम फाउंडेशन

यह फाउंडेशन त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है। इसका टेक्सचर भारी होता है और यह काफी अच्छी कवरेज देता है। क्रीम फाउंडेशन शुष्क व सामान्य त्वचा के लिए उपयुक्त है।

6. सीरम फाउंडेशन

पनीला टेक्सचर होने के कारण ये फाउंडेशन फैलाने में आसान होते हैं। इनमें‌ एंटी-एजिंग तत्व भी‌ होते हैं। त्वचा‌ को मॉइश्चराइज करने के साथ ये अच्छी कवरेज भी देते हैं। तैलीय त्वचा के लिए उत्तम उत्पाद है।

7. मिनरल पाउडर

यह एक पाउडर-बेस्ड फॉर्मूला है, जो पूर्णतः प्राकृतिक तत्वों से बना है। इसमें किसी प्रकार की कृत्रिम सुगंध अथवा रासायनिक तत्व नहीं होते। यह संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त हैं, हालांकि इन्हे लगाने में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।

इसके अतिरिक्त ‌यदि आप डेली मेकअप रुटीन के लिये फाउंडेशन ढूंढ रहीं हैं तो फाउंडेशन के बजाय बीबी क्रीम, सीसी क्रीम अथवा टिंटेड मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। ये उत्पाद हल्की से सामान्य कवरेज देने के साथ त्वचा को पोषण भी देते हैं और धूप से सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Leave a Comment

फाउंडेशन के प्रकार - Foundation ke Prakar