पार्टी मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा की आप क्या पहन रहे हो। इससे आपके सुन्दर चेहरे पर क्या अच्छा लगेगा यह पता चल जायगा।
पार्टी या किसी भी समारोह के लिए मेकअप के यह प्रोडक्ट्स आपके पास ज़रूर होने चाहिए। यह प्रोडक्ट्स है – प्राइमर, कंसीलर, फ़ाउंडेशन, आईशैडो, ब्लश, लिपस्टिक और सेटिंग स्प्रे।
पार्टी की शाम के लिए मेकअप कैसे करें, चलिए जानते है।
1. प्राइमर:-
आपकी त्वचा को कोमल बनाने के लिए मेकअप से पूर्व प्राइमर , मॉइस्चराइज़र या हाइड्रेटिंग सीरम को लगाने की सलाह दी जाती है। इसको लगाने से आपका मेकअप लम्बे समय के लिए टिका भी रहता है और आपकी त्वचा कोमल भी बनी रहती है। यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है आपकी त्वचा के लिए।
लगाने का तरीका – प्राइमर को आप हलके हाथों से चेहरे पर एक सार और एक ही मोटाई में लगाए जिससे एक परत बन जाये। यह परत आपके चेहरे के अंदर बाकि मेकअप के केमिकल को जाने से रोकती है।
2. कंसीलर:-
प्राइमर के सेट हो जाने के ठीक बाद हम कंसीलर को लगाते है। कंसीलर को लगाने से हमारे चेहरे पर काले घेरे और त्वचा की रंगत एक सार दिखती है। यह आपकी त्वचा को चिकनी बनता है जिससे आप बेहद खूबसूरत दिखती है।
लगाने का तरीका – कंसीलर को आप अपनी आँखों के निचे ,माथे पर लगा सकते है। इसके लिउंगलियों के साथ गाल की हड्डी और ठोड़ी पर माथे पर थोड़ा ऊपर की तरफ सम्मिश्रण नाक के केंद्र की तरह हाइलाइट करने की आवश्यकता होती है।
3. फाउंडेशन:-
फाउंडेशन आपके चेहरे के लिए बेहद ज़रूरी है अगर आप पार्टी मैं सुन्दर दिखने का सोच रही हैं तो । उपरोक्त लिखित चरणों के बाद, आप ऐसे फाउंडेशन को इस्तेमाल करें या लागू करें जो आपकी त्वचा के रंग पर पूरी तरह से सूट करता है
लगाने का तरीका – यह आपके चेहरे और गर्दन पर एक समान रूप देता है। इसे नैचुरल लुक देने के लिए इसे ठीक से ब्लेंड करें और साथ ही फाइन फिनिश भी दें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कंसीलर और फाउंडेशन एक सार आपके चहरे पर लगाए जा सकें तो अंत मेंआप एक कॉम्पैक्ट पाउडर या जिसे फेस मेकअप के साथ किया जा सकता है।
4. आयशैडो:-
अपनी साधारण आँखों को और भी आकर्षण बनाने के लिए आप अलग अलग तरह के आयेशैडो का इस्तेमाल कर सकते है। एक बोल्ड आंख के लिए आप इसका उपयोग कर सकते है या यहां तक कि पलकों को उजागर कर सकता है और एक पंख वाले आईलाइनर या कोहल के बाद आंख के क्रीज कर सकता है। पलकों को फुलर और लंबा दिखाने के लिए लैशेस पर मस्कारा लगाएं।
लगाने का तरीका – आप इसे अपनी पलक पर लगाने के लिए एक फ्लैट आईशैडो ब्रश का उपयोग कर सकते हैं। इसे आंतरिक कोने के हाइलाइटर शेड और क्रीज शेड के साथ मिश्रित करना सुनिश्चित करें। शेड्स को ब्लेंड करने के लिए ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करें और इसे अपनी पलक के ऊपर चलाएं ताकि कोई कठोर रेखाएं न हों और फिर रंग अपने आप ही उभर आ जाएंगा ।
5. ब्लश:-
आपके कोमल गालों को और निखारने के लिए ब्लश का उपयोग करते हैं। यह हल्का गुलाबी रंग का हो सकते है।
लगाने का तरीका – यह आप अपने चेहरे की बनावट के अनुसार लगा सकती हैं। पर सबसे साधारण और आम तरीका इस प्रकार हैं – गालों के उभरे हुए भाग में थोड़ा लाल ( या गुलाबी या अपने हिसाब से जो पसंद हो )रगड़ें। आप अपने गालों को उजागर करने और अपने आप को एक स्वस्थ चमक देने के लिए ब्लश के साथ एक ब्रॉन्ज़र का उपयोग करने की कोशिश भी कर सकते हैं। अपने गालों पर मुस्कुराते हुए लगाए और घुमाते हुए रंग लगाकर ब्लश लगाएं।
6. लिपग्लॉस / लिपस्टिक:-
पूरा मेकअप भले ही आप कितना अच्छे से करले पर लिपग्लॉस या लिपस्टिक एकदम ही रहेगा। आप चाहे तो अपनी ड्रेस के हिसाब से या अपनी पसंद से रंग का चुनाव कर सकती हैं। इससे आपके होंठ अच्छे दिखेंगे और आपके मेकअप और पर्सनालिटी को उभारेंगे।
लगाने का तरीका – सबसे पहले आप लिप बाम या मॉइस्चरीज़र लगा कर अपने होंठो को समतल कर सकते हैं।इसके बाद आप लिप लाइन बना सकते है अगर आप लिपस्टिक को फैलने से बचाना चाहते हैं। इसके बाद मुस्कुराते हुए सेंटर या होंठों के मध्य से लेकर कोने तक लिपस्टिक लगाए। आप आखिर में एक टिश्यू पेपर की सहायता से ब्लॉटिंग कर ज़रूरत से ज़्यादा लिपस्टिक को साफ कर सकते हैं। इसके लिए टिश्यू पेपर को फोल्ड करके होंठो के बीच में रख कर हल्के से होंठों को दबाए।
आखिर में सेटिंग स्प्रे की सहायता से अपने मेकअप को और टिकाऊ बनाने के लिए के लिए एक पंप सेटिंग स्प्रे को हवा में ऊपर की और छिड़किये और आँखें बंद करके अपने चेहरे को ऊपर की ओर करें। इससे आपका मेकअप लम्बा चलेगा।
यह सब तरीका अपना कर आप पार्टी के लिए बिलकुल तैयार है।