Merry Christmas Review: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति जैसे सितारों से सजी फिल्म मेरी क्रिसमस आज 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है इस क्राईम थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिसमें आपको कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की कैमिस्ट्री देखने को मिलती है। इस फिल्म को निर्देशक श्री राम राघवन ने लिखा है और निर्देशित किया है। पिछली बार इन्होंने फिल्म अंधाधुंध को निर्देशित किया था जो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाई थी और दर्शकों को भी काफी ज्यादा पसंद आई थी।
सिनेमाघर में फिलहाल इस फिल्म को काफी ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोगों का कहना है कि यह फिल्म कैटरीना कैफ के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म है। वही विजय सेतुपति हमेशा की तरह ही बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों के केमिस्ट्री फिल्म में बहुत ही खूबसूरत दिखाई गई है। अगर आप भी यह फिल्म देखने जाने वाले हैं तो इस फिल्म का रिव्यू पढ़ सकते हैं।
एक रात रची गई साजिश की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो अल्बर्ट नाम का व्यक्ति क्रिसमस की रात को घूमने निकल जाता है। इस दौरान एक महिला अपनी छोटी बच्ची को लेकर घूमने निकलते हैं और दोनों की मुलाकात हो जाती है। अल्बर्ट उस महिला के साथ उसके घर पर जाता है। महिला अपनी बेटी को सुलाकर अल्बर्ट के साथ घूमने निकल जाती है। जब दोनों घूमने के बाद अपने घर वापस पहुंचते हैं तो देखते हैं कि सोफे पर महिला के पति की लाश पड़ी है। इसके बाद अल्बर्ट महिला को अपनी असली पहचान बताता है और वहां से चला जाता है।
कुछ देर बाद वही महिला फिर से बच्ची के साथ सड़क पर घूमती हुई दिखाई देती है तो अल्बर्ट उसका पीछा करने लग जाता है। फिर महिला एक कैटरिंग बिजनेसमैन के साथ घर जाती है फिर अपने बच्चों को सुलाती है और उसे आदमी के साथ बाहर घूमने निकल जाती है। फिर जब वह वापस घर लौटी है तो फिर से सोफे पर अपने पति की लाश पड़ी है तो यह व्यक्ति वहां से निकलता नहीं है और उसकी मदद करने के लिए पुलिस के आने तक वही जाता है। और महिला की भी कोशिश यही होती है इसी बीच अल्बर्ट यहां पर फंस जाता है। चोर पुलिस के खेल में उसे समझ आ जाता है कि आखिर उसके साथ क्या हो गया है…
फिल्म के अंदर आपको काफी ज्यादा टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं और एक बार देखना शुरू करने के बाद आप अंत तक खुद को नहीं रोक पाएंगे।
कैटरीना कैफ की बेस्ट एक्टिंग
अपने कैटरीना कैफ को अब तक बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम करते देखा होगा लेकिन अगर आप इनके वास्तविक एक्टिंग देखना चाहते हैं तो मेरी क्रिसमस फिल्म जरूर देखें। इस फिल्म की कहानी पूरे तरीके से कैटरीना कैफ पर निर्भर है। फिल्म में अभिनेता का ज्यादा रोल नहीं है। फिल्म पूरे तरीके से कैटरीना कैफ पर आधारित है और उनका किरदार पूरी फिल्म में आपको नजर आता है। अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर फिल्में पसंद है तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आने वाली है।
श्री राम राघवन का बेस्ट निर्देशन
श्री राम राघवन जब भी निर्देशक के तौर पर कोई फिल्म लेकर आते हैं तो दर्शकों को कोई भी शक नहीं होता है। वह फिल्म हमेशा ही पसंद आती है। सिनेमा को किस प्रकार से पर्दे पर उतारना है। यह श्री राम राघवन को अच्छी तरीके से पता है। इस फिल्म की कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी और अंत तक आप फिल्म के सस्पेंस के लिए बंधे रहते हैं।
फिल्म देखने के बाद जबान पर रहेगी कैटरीना कैफ
ट्रेलर में आपने विजय सेतुपति को देखा तो उनके फैन होने की वजह से आप फिल्म देखना जरूर जाएंगे। लेकिन यकीन मानिए फिल्म देखने के बाद आपको सिर्फ कैटरीना कैफ याद रहने वाली है। श्री राम राघवन ने उनका सर्वश्रेष्ठ अभिनय ने यहां पर निकाल लिया है। अपने बच्चों को बचाने की कोशिश, अपने पति से बचने की कोशिश करती हुई एक मां की कहानी आपको दिखाई गई है। यह मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर आपके लिए बेहतरीन फिल्म हो सकती है जिसमें आपको लव स्टोरी का भी अलग-अलग एंगल दिखाया जाता है।
2 घंटे 14 मिनट लंबी है फिल्म
यह फिल्म 2 घंटे 14 मिनट लंबी है, लेकिन सस्पेंस थ्रिलर होने की वजह से आपको बांधे रखती है। फिल्म के बीच-बीच में वन लाइनर ऐसे आते हैं जो आपको ठहाका लगाने पर मजबूर कर देते हैं। इस एक रात की कहानी मैं आप पूरे तरीके से खोने वाले हैं। सितारों की शानदार एक्टिंग अरिजीत और पेपोन की आवाज में गाने, पुलिस और कातिल की तलाश इस फिल्म की कहानी की जान है। इस वीकेंड पर आप यह फिल्म देख सकते हैं जो पूरे तरीके से पैसा वसूल है।