अमेरिका में 8 जनवरी को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 का आगाज हुआ। भारत में भी इसकी शुरुआत सोमवार को हुई। इस बार यह आवार्ड शो अमेरिका के कैलिफोर्निया में हो रहा है। इस बार आवार्ड शो को होस्ट अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय बड़े ही अलग तरीके से कर रहे हैं। अगर इस आवर्ड शो के टेलीकास्ट की बात करें तो 7 जनवरी को सीबीएस नेटवर्क पर प्रसारित किया गया। आपको बता दें कि यह 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। इस बार बात करें तो ओपेनहाइमर’ फिल्मों का बोलबाला ज्यादा देखने को मिला। इस बार बार्बी को कुल 9 और ओपेनहाइमर को 8 कैटेगिरीज में नॉमिनेट किया गया है।
किसे मिला आवार्ड
बेस्ट डायरेक्टर के लिए क्रिस्टोफर निलोन ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर कैटेगिरी में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी ने अवॉर्ड जीता।
बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा का अवॉर्ड भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सिलियन मर्फी ने अपने नाम किया।
बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर कैटेगिरी में भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए लुडविग गोरान्सन को जीत मिली।
गोल्डन ग्लोब्स 2024 में ओपेनहाइमर को बेस्ट पिक्चर ड्रामा का भी अवॉर्ड हासिल हुआ।
अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद क्रिस्टोफर नोलन कही ये बात
Golden Globe Awards 2024 में आवार्ड से नवाजे जाने के बाद में क्रिस्टोफर नोलन काफी भावुक नजर आए। इस दौरान उनकी आंखें भी भर आई। इसके साथ ही उन्होंने स्टेज पर कहा कि धन्यवाद, गोल्डन ग्लोब्स। मैं इससे पहले मंच पर केवल अपने प्रिय मित्र हीथ लेजर की ओर से इनमें से एक पुरस्कार स्वीकार करने के लिए गया था और यह मेरे लिए कॉम्पलीकेटेड और चुनौतीपूर्ण था। और बोलने के बीच में, मैंने ऊपर देखा और रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मुझ पर नज़र डाली और मुझे प्यार और समर्थन की नज़र दी, वही नज़र अब वह मुझे दे रहे हैं वही प्यार और सपोर्ट। इसलिए, मैंने सोचा कि इसे अपने लिए स्वीकार करना आसान होगा।