Guntur Kaaram Review in Hindi: तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर के बाद ही इस फिल्म की काफी ज्यादा चर्चा रही थी। आज 12 जनवरी 2024 को यह फिल्म थिएटर में रिलीज हो चुकी है। आप अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं। लेकिन फिल्म को देखने से पहले आपको इसका रिव्यु जरूर पढ़ लेना चाहिए।
महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम में श्री लीला, राम्या कृष्णन, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, ब्रह्मा जैसे सितारे देखने को मिलते हैं। फिल्म आते ही लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की अलग-अलग प्रकार से तारीफ कर रहे हैं। महेश बाबू ने 2 साल लंबा ब्रेक लेने के बाद में इस फिल्म में काम किया है। उनकी शानदार एक्टिंग का नजारा आपको इसमें भी देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हो रही है।
Guntur Kaaram Review in Hindi
फिल्म को देखने के बाद जहां कुछ दर्शकों ने महेश बाबू के एक्शन को काफी मजेदार बताया तो वहीं फिल्म की कहानी को मिला-जुला रिस्पांस मिला है। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। फिल्म निर्माता को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और लग रहा है कि दर्शकों के रिस्पांस के अनुसार यह फिल्म उम्मीदों पर खरा उतरेगी। लेकिन इस फिल्म के साथ ही सिनेमाघर में और भी कई बड़ी फिल्में जैसे मेरी क्रिसमस और हनुमान रिलीज हुई है। जिसकी वजह से इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित हो सकता है।
#GunturKaaram
Excellent first half, with Mahesh Babu show all the way with one of his best performances.
Comedy worked out really well.— Fukkard (@Fukkard) January 11, 2024
फिल्म के अंदर महेश बाबू के काम की बहुत ज्यादा तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है। बात करें फिल्म की एक्ट्रेस श्री लीला की तो वह अपना ग्लैमर बिखेरती हुई नजर आ रही है। मुख्य रूप से उनका काम सिर्फ फिल्म के गानों के अंदर दिखाया गया है। बाकी एक्टिंग के हिसाब से उनके काम को लेकर मिला-जुला रिस्पांस ही दर्शकों ने दिखाया है।
#MaheshBabu #MaheshBabu #GunturKaaramReview #GunturKaaram
-Guntur Kaaram Review =
(One Man Show SSMB♂️)Overall =2.5/5
Story =2.85/5
Direction=2/5
Songs =3.25/5❤
Bgm=2.75/5
Comedy =3.25/5
Emotion =2.75/5
Interval =2.85/5
Climax =3/5
(15 Minutes) pic.twitter.com/3E1eQ0u9Fn— Hit_Talk_Review (@HitTalkReview) January 12, 2024
कुछ दर्शकों का कहना है कि महेश बाबू की पिछले तीन से चार साल में यह सबसे कमजोर फिल्म है। फिल्म की कहानी से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन यह एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है जिसकी वजह से कुछ फैंस काफी ज्यादा नाराज भी नजर आए हैं। फिलहाल अगर आप महेश बाबू के फैन हैं और उनके एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्में देखने का आनंद आप उठाना चाहते हैं तो इस फिल्म को देख सकते हैं। इस फिल्म को 2.5/10 रेटिंग मिली है।