OnePlus Ace 3 पूरे मार्किट में अपने शानदार लुक से मचाने आ रहा हैं तहलका , फीचर के मामले में हैं सबसे आगे

OnePlus Ace 3 : भारतीय मोबाइल बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाला वनप्लस का शानदार स्मार्टफोन अपने अलग लुक के कारण चर्चा का विषय बना हुआ हैं | ऐसे में अगर आप एक शानदार लुक और आधुनिक फीचर वाला स्मार्ट फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो OnePlus Ace 3 Pro एक शानदार विकल्प हो सकता हैं | ऐसा इसीलिए क्यूंकि कम्पनी के तरफ से इस स्मार्ट फ़ोन में तगड़ी कैमरा क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ भरपूर यह स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए खूब पसंद आ रहा है |

OnePlus Ace 3
OnePlus Ace 3

मिली जानकारी के आधार पर यह बताया जा रहा हैं की OnePlus का यह स्मार्ट फ़ोन अपने शानदार कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन फीचर के कारण लोगो को अपने तरफ आकर्षित कर रही हैं | ऐसे में अगर आप भी इस स्मार्टफ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे है, इसके लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढना होगा

OnePlus Ace 3 Overview

Brand nameOneplus Ace 3 or Oneplus 12R
डिस्प्ले6.78 इंच, 120 Hz का Refresh Rate , OLED display
प्रोसेसरQualcomm snapdragon 8 Gen 2
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid V14
मेमोरी8GB RAM +128GB storage
रियर कैमरा50MP+ 32MP+ 8MP Triple Camera
सेल्फी कैमरा16MP selfie camera
बैटरी5,000 mAh battery with 100w fast charging
इंटरनेट कनेक्टिविटी5G support, Dual sim (nano technology),wi- fi(latest), bluetooth (503.2)
सेंसर्सon screen fingerprint, proximity sensor

OnePlus Ace 3 की Design आई सामने

रिपोर्ट्स के मुताबिक आपकी जानकारी के लिए बता दे की OnePlus Ace 3 में 6.78 इंच की कर्व्ड-एज OLED स्क्रीन दी गयी हैं जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर प्रदान करती हैं , इसके साथ ही साथ इस स्मार्टफ़ोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और तो और यह फ़ोन ColorOS 14-आधारित एंड्रॉइड 14 पर चलेगा |

OnePlus Ace 3
OnePlus Ace 3

OnePlus Ace 3 में मौजूद फीचर 

OnePlus Ace 3 की फीचर की बात की जाएँ तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस OnePlus Ace 3 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 12 जीबी / 16 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम, 256 जीबी / 512 जीबी / 1 टीबी यूएफएस 4.0 स्टोरेज और 100W चार्जिंग के साथ 5,500mAh मौजूद हैं |

इसके साथ ही साथ फ़ोन के आगे की तरफ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद हैं तथा बैक पैनल पर OIS-सक्षम IMX890 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद होने की बात कही गयी हैं |

OnePlus Ace 3
OnePlus Ace 3
  • मेटल फ्रेम डिजाइन
  • प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी
  • 1.5k कवर्ड डिस्प्ले
  • स्टाइलिश गन मेटल ग्रे ग्लास बॉडी
  • 5500 mAH बैटरी
  • 100 W फास्ट चार्जिंग

कितनी हो सकती हैं कीमत 

अगर हम इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो इस स्मार्टफ़ोन की कीमत भारत में लगभग 39,999 रुपए ( 3,299 युआन (~$460) की शुरुआती कीमत ) की कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फ़ोन को सबसे पहले चाइना में लांच किया जायेगा उसके बाद ही भारत तथा अअन्य देश में लांच किया जायेगा |

अगर इस OnePlus स्मार्टफ़ोन के कलर की बात करे तो कंपनी के तरफ से बताया गया है की इस Oneplus Ace 3 को 3 कलर ब्लैक, ग्रे और पिंक में देखने को मिल सकती हैं |

OnePlus Ace 3
OnePlus Ace 3

जाने कब हो सकती हैं लांच 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी इस स्मार्टफ़ोन की लौन्चिंग की तारीख का पता नहीं चल पाया हैं | लेकिन उम्मीद लगायी जा रही हैं की साल 2024 के शुरुआती महीने मे लांच कर दिया जायेगा | इसके बाद यह फ़ोन पुरे भारतीय बाजार में जनवरी या फिर फरवरी तक आराम से मार्केट मे आ जाएगा। अगर आप इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अब ज्यादा लम्बा इन्तजार करना नहीं पड़ेगा |

Leave a Comment

OnePlus Ace 3 पूरे मार्किट में अपने शानदार लुक से मचाने आ रहा हैं तहलका , फीचर के मामले में हैं सबसे आगे