Tork Motors की यह इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया कहर, ले जाये बस इतनी सी कीमत में

Tork Motors Electric Bike : अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आए हैंl टार्क मोटर्स के द्वारा लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक बाइक के दो मॉडल Tork kratos और Tork kratos R ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आए हैंl दोनों ही मॉडल की बैटरी, रेंज ,माइलेज और फीचर्स काफी ज्यादा शानदार हैl

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Tork Motors Electric Bike के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैंl अगर आप भी टार्क मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़नाl इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी हम आपको विस्तार से बताने वाले हैंl

Tork Motors Electric Bike New

Tork kratos और Tork kratos R features यहां से जानिए

हम आपको Tork kratos और Tork kratos R दोनों के फीचर्स, रेंज और Price के बारे में जानकारी दे रहे हैं l आप अपने बजट के अनुसार कोई भी बाइक खरीद सकते हैंl

Tork kratos और Tork kratos R Motor & Battery

टार्क मोटर्स के द्वारा दोनों इलेक्ट्रिक बाइक को काफी शानदार डिजाइन दिया गया है l दोनों में मोटर और बैटरी भी काफी बढ़िया हैl Tork kratos में Axial Flux Motor दी गई है, जो की 7500 वाट की हैl

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में Lithium -ion की बैटरी दी गई हैl बैटरी की वोल्टेज 48 V हैl बैटरी की कैपेसिटी 4kWh हैl Tork kratos R में Axial Flux PMSM टाइप की मोटर दी जा रही हैl इसके अलावा मोटर की पावर 9000 वाट की हैl

जो काफी ज्यादा बढ़िया है l इसमें भी लिथियम की बैटरी दी जा रही हैl बैटरी की वोल्टेज 48 V है और बैटरी की कैपेसिटी 4kWh हैl दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को चार्ज करने के लिए चार से पांच घंटे का समय लगता है।

Also Read This-

Yo Bykes ने पेश किया 100 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ Trust Drift Hx इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है दमदार फीचर्स

Tork kratos R में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई हैl फास्ट चार्जिंग 60 मिनट में 80% तक हो जाती हैl बहुत इलेक्ट्रिक बाइक ऐसी है ,जिनकी बैटरी अच्छी नहीं होती है और चार्जिंग में भी काफी ज्यादा समय जाता है। लेकिन इस मॉडल में आपको यह समस्या नहीं होने वाली।

Tork kratos और Tork kratos R Speed And Range

Tork kratos इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 Kmph है। इसकी रिवर्स स्पीड 5 Kmph है। Tork kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप स्पीड 105 Kmph और रिवर्स स्पीड 5 Kmph है। अगर दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की बात की जाए तो दोनों की रेंज 180 किलोमीटर है। जो की काफी बढ़िया है, दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक है।

Tork kratos और Tork kratos R Tyers, Wheels And Break

टार्क मोटर की इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की खास बात यह है दोनों में ही आपको ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं। दोनों में Wheel Type एलॉय व्हील है। दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक डिस्क ब्रेक दी गई है।

Tork kratos और Tork kratos R Colour Options

टार्क मोटर्स के द्वारा इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक को चार कलर में लॉन्च किया गया है ।इसमें व्हाइट, ब्लैक, ब्लू और लाल कलर शामिल है।

kratos right front three quarter 2
Tork Motors Electric Bike

Tork kratos और Tork kratos R Other Features

दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मल्टी ड्राइव मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग , रिमोट चार्ज स्टेटस पर क्रेश अलर्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं ।

इसके अलावा दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल एप कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जिंग, एंटी थेफ्ट सिस्टम, ट्रिप मीटर, लो बैट्री इंडिकेटर, क्लॉक और एलईडी लाइट दी गई है।

Tork kratos और Tork kratos R Price

Tork kratos का एक्स शोरूम प्राइस 1.22 लाख से 1.87 लाख तक है। Tork kratos R में Tork kratos R Urban Price 1,67,891 रुपये है और Tork kratos R Standard Price 1,86,715 रुपये है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Tork मोटर्स के द्वारा लांच किए गए बेहतरीन दो इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल के बारे में जानकारी दे दी है।

आप अन्य जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में विजिट कर सकते हैं। इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी इन दोनों बाइक के शानदार फीचर्स, रेंज और प्राइस के बारे में जानकारी मिल सके।

Leave a Comment

Tork Motors की यह इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया कहर, ले जाये बस इतनी सी कीमत में