Samsung का इंटेलीजेंट Samsung Galaxy S24 फ़ोन आने वाला है!
इंडिया के मोबाइल मार्केट में Samsung की कुल हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है यदि वही चाइनीज कंपनियों oppo,vivo,realme की हिस्सेदारी क्रमशः 11%,12%,17% है।इसका कारण यह है कि Samsung अपने प्रोडक्ट में क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों रखता है।वित्तीय वर्ष 2023 में Samsung ने अकेले 80 हजार करोड़ का बिजनेस किया है।वैश्विक स्तर पर Samsung के बढ़ती डिमांड को देखते हुए निर्माता कंपनी Samsung ने जनवरी 2024 में अपने कन्जयूमर को एक बड़ा तोफा देने वाली है।उस तोफे का नाम है Samsung Galaxy s 24 जिसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज हुआ रहेगा जिसकी मदद से आप बिना नेटवर्क के इमरजेंसी सेटेलाइट के माध्यम से अपने सगे सम्बन्धियो से बात कर सकते हो।सैमसंग कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कँहा है कि Samsung Galaxy s24 में आपको ऐसे-ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिनके डेली यूज से आप अपने जीवन इजी बना सकते और कई ऐसे सॉफ्टवेयर भी मिलेंगे जो सिर्फ डेस्कटॉप, लैपटॉप में सपोर्ट करते है थे लेकिन samsung के इस सीरीज में भी सपोर्ट करेंगे।
Samsung Galaxy S24 के फीचर्स
- 12 GB RAM
- Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
- Bezel-less with punch-hole display
- 120 Hz Refresh Rate
- 1440×3200 px (516 PPI)
- 6.8 inches (17.27 cm)
- 8 k video recording
- Led Flash
- 50mp zoom camera
- 10mp zoom photo camera
- 12mp ultravide angel camera
- 200mp primary camera
- 500 MAh
- 45 W fast charging
- USB Type-c
- 5g supported
- 256 gb internal
- Dust And Water Resistant
Samsung Galaxy S24 प्राइस
सैमसंग के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर के मुताबिक Samsung Galaxy S24 का प्राइस Samsung Galaxys23 के आस-पास ही रहेगी ध्यान देने वाली बात यह है कि Samsung Galaxys23 की प्राइस 74000 हजार रुपये से लेकर 155000 रुपये तक था Samsung Galaxys23 की ज़ूमिंग कैपेसिटी के कारण यह भारतीय बाजारों में अपना पैठ बनाने में सफल रही है।कुछ विशेषज्ञों के अनुसार Samsung Galaxy S24 90000 हजार रुपये के आड़ पास रहेगा लेकिन यह एग्जैक्ट प्राइस नही है क्योंकि यह फोन CBT के मॉडल पर भारत मे लांच होगी।इसीलिए प्राइस इसका कम ही रहेगा।प्राइस इस सस्ता रहेगा क्योंकि सारे पार्ट्स कोरिया से आएंगे लेकिन असेम्बलिंग भारत मे ही होगी इसलिए कस्टम ड्यूटी में रियायत मिल जाएगी।
Samsung Galaxy S24 लांच डेट
खबरों के मुताबिक यह फोन साल 2024 के पहले महीने के दूसरे सप्ताह या तीसरे सप्ताह में लांच हो सकता है लेकिन वही पर एक रिपोर्ट में Samsung Galaxy S24 लांच डेट को लेकर दावा किया गया है कि यह फोन 18 जनवरी को गैलेक्सी के इवेंट में लांच होगा। इंडियन कन्जयूमरफोरम के अनुसार जब से कोरियन कम्पनी ने Samsung Galaxy S24 लांच की बात की है तब से भारतीय मोबाइल मार्किट में खलबली मच गई है कि वीवो, ओप्पो और realme के प्रति इंडियन कन्जयूमर का रुझान कम हो सकता है जिसके परिणामस्वरूप चाइनीज कम्पनिया आगामी वर्ष में घाटे में जा सकती है।
Samsung Galaxy S24 में सबसे विशेष
Samsung Galaxy S24 में सबसे विशेष एमरजेंसी सेटेलाइट टेक्सटिंग की सुविधा का होना अर्थात यदि आप किसी ऐसे स्थान पर चले गए है जंहा पर नेटवर्क नही है और आप अपने फ्रेंड,रिलेटिव से बात नही कर पा रहे है तो आप एमरजेंसी सेटेलाइट टेक्सटिंग की सुविधा का यूज करके आप अपने रिलेटिव से बात कर सकते है पहले यह सुविधा iphone में ही था लेकिन Samsung Galaxy s24 में भी आपको यह सुविधा मिलेगी। यह सुविधा अभी चाइनीज फोनो में नही है लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है बढ़ते कम्पीटीशन के कारण यह सुविधा शीघ्र ही आपको oppo, vivo में भी मिलने लगे।