Motorola Razr 40 Smartphone: मोटरोला कंपनी ने बहुत ही कमाल का ऑफर निकला है जिसके तहत ₹100000 के स्मार्टफोन पर 55% का डिस्काउंट दिया है, जिसकी वजह से अब यह फोन मात्र 45000 रुपए में मिल रहा है। अगर आप इन दिनों कोई बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं वह भी स्टाइलिश और शानदार फीचर्स के साथ तो आप मोटरोला रेजर 40 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है और सबसे खास बात कि यह स्मार्टफोन इंफिनिटी फ्लैक्सिबिलिटी के साथ आता है जो बीच में से फोल्ड हो जाता है। आईए जानते हैं इस ऑफर के बारे में और इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
Motorola Razr 40 Specifications
इस स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो आपको यह फ्लिप स्मार्टफोन 55% के डिस्काउंट के साथ मिलता है। इसका डिजाइन अपने आप में सबसे अलग है जो इसे बहुत ही खास स्मार्टफोन बनता है। इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर आपको मिल जाता है, बाकी के स्पेसिफिकेशंस आप नीचे चेक कर सकते हैं।
OS | Android 13.0 |
---|---|
RAM | 8 GB |
Product Dimensions | 17.1 x 7.4 x 0.7 cm; 189 Grams |
Wireless communication technologies | Bluetooth, Wi-Fi |
Connectivity technologies | Bluetooth, Wi-Fi, USB |
Special features | Main Camera – 64MP (f/1.7, 0.7μm or 16MP 1.4μm Quad Pixel) | OIS | Laser Autofocus + Ambient Light Sensor, Camera 2 – 13MP (f/2.2, 1.12μm) | Ultra wide/ macro | FOV 120°, Single LED flash, Display – Main display: 6.9″” FHD+ pOLED display External display: 1.5″” OLED display, Body – Corning® Gorilla® Glass Victus® (external display cover) 7000 series aluminum (frame) Vegan leather (finishing), Battery 4200mAh non-removable, Front Camera 32MP selfie camera 32MP (f/2.4, 0.7μm or 1.4μm@8MP Quad Pixel) | Fixed focus | Display flash External display Main 64MP (f/1.7, 1/2″”, 0.7 or 1.4μm@16MP Quad Pixel) | AF | OIS | Laser Autofocus + Ambient Light Sensor Wide 13MP (f/2.2, 1/3″”, 1.12μm) | AF | Ultra wide | FOV 120°, Snapdragon 7 Gen 1 Mobile Platform, Memory 8GB LPDDR4X, Storage 256GB built-in UFS 2.2, Display Resolution – Main display: FHD+ (2640 x 1080) | 413ppi External display: 194 x 368 | 282ppi |
Display technology | AMOLED |
Other display features | Wireless |
Device interface – primary | Touchscreen |
Resolution | 12 – 15.9 mp |
Other camera features | Front |
Form factor | Foldable Screen |
Colour | Summer Lilac |
Battery Power Rating | 4200 |
Whats in the box | Charger, USB Type-C cable, guides, SIM tool, protective case |
Manufacturer | Motorola |
Country of Origin | India |
Item Weight | 189 g |
Motorola Razr 40 Display
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.9 इंच की FHD+ pOLED display है जो 144Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसकी एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें तो यह है 1.5 इंच की OLED display है, स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें एक्सटर्नल डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass Victus की कवरिंग आती है। साथ ही यह स्मार्टफोन अल्युमिनियम फ्रेम और वीगन लेदर फिनिशिंग के साथ आता है।
Motorola Razr 40 Processor
इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मिल जाता है जो इस स्मार्टफोन को बहुत ही पावरफुल बनता है।
Motorola Razr 40 Ram and Storage
यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है साथ ही इसमें रैम को आप वर्चुअल माध्यम से और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। जहां एक अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन है जो बीच में से फोल्ड हो जाता है।
Motorola Razr 40 Battery
इस स्मार्टफोन में आपको 4200 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है जो 33 वाट के टर्बो पावर चार्जर के साथ आती है। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Motorola Razr 40 Camera
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर साइड में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें main कैमरा 64MP के साथ आता है। इस कैमरा के अंदर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर आता है साथ ही ऑटो फोकस और एंबिएंट लाइटिंग सेंसर भी इसमें देखने को मिलता है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है साथ ही इसके अलावा एक मैक्रो लेंस कैमरा भी देखने को मिलता है। रियर साइड में आपको एलईडी फ्लैशलाइट भी देखने को मिल जाती है।
इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसमें दिया गया है जिसमें डिस्प्ले फ्लैशलाइट का फीचर आपको दिया जाता है। इसके एक्सटर्नल डिस्प्ले में 64 मेगापिक्सल का कैमरा आपको देखने को मिल जाता है।
Motorola Razr 40 Price
इसके प्राइस की बात करें तो जब यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था तो Rs. 99999 की कीमत में लॉन्च हुआ था लेकिन अब अमेजॉन पर 55% डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह स्मार्टफोन मात्र 44999 रूपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं।
Motorola Razr 40 Competitors
मार्केट में इस प्रकार के फ्लिप वाले स्मार्टफोन बहुत ही कम उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन का कंपटीशन Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन के साथ है। दोनों ही स्मार्टफोन की प्राइस लगभग समान है।