K L Rahul Income, Salary, Networth, Biography In Hindi : वैसे तो भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लोकप्रिय है। लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी आता है। केएल राहुल काफी बेहतरीन बैट्समैन है। किसी भी टीम में ओपनिंग बैट्समैन की परफॉर्मेंस पूरी टीम की परफॉर्मेंस को इफेक्ट कर सकती है।
केएल राहुल ओपनर बैट्समैन है। जो भारतीय टीम के लिए कई शानदार पारी खेल चुके हैं। इन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए हुए हैं।
केएल राहुल का जीवन परिचय । K L Rahul Biography In Hindi
केएल राहुल का पूरा नाम | कन्नोर लोकेश राहुल |
जन्मतिथि | 18 अप्रैल 1992 |
जन्म स्थान | कर्नाटक (बेंगलुरु) |
केएल राहुल की उम्र | 31 वर्ष |
प्रोफेशन | भारतीय टीम के ओपनर और विकेटकीपर |
पिता का नाम | केएन राहुल |
माता का नाम | राजेश्वरी |
बहन का नाम | भावना |
पत्नी का नाम | अथिया शेट्टी |
पढ़ाई | एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा, श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर से कॉमर्स में स्नातक |
लंबाई | 5 फुट 11 इंच |
K L Rahul Birth । केएल राहुल का जन्म
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु के मंगलौर शहर में हुआ था। इनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को हुआ था। कहां जाता है कि केएल राहुल के पिताजी सुनील गावस्कर के काफी बड़े फैन थे और वह हमेशा से यह चाहते थे कि उनका बेटा भी बड़ा होकर एक महान क्रिकेटर बने। इसीलिए उन्होंने हमेशा से केएल राहुल को क्रिकेटर बनने में सपोर्ट किया।
K L Rahul Family । केएल राहुल का परिवार
इनके पिता का नाम के एन राहुल है और उनकी माता जी का नाम राजेश्वरी है। जब केएल राहुल का जन्म हुआ था, तो उनके पिताजी ने यह सोचा कि वह अपने बेटे का नाम सुनील गावस्कर रखें। क्योंकि वह सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे।
लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि क्यों ना वह सुनील गावस्कर के बेटे रोहन का नाम ही अपने बेटे का रख दे। लेकिन फिर बाद में नाम रखते वक्त उन्होंने गलती से रोहन की जगह राहुल रख दिया था। इस प्रकार इनका नाम केएल राहुल पड़ा।
Also Read This-
K L Rahul Marriage, Wife । केएल राहुल की शादी
केएल राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ 23 जनवरी 2023 को शादी रचा ली थी । इन्होंने एक दूसरे को करीब 4 साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था।
K L Rahul International Match Career
केएल राहुल आज महान क्रिकेटर है, लेकिन इनके लिए सब कुछ इतना आसान नहीं था। बताया जाता है कि 11 साल की उम्र में इन्होंने क्रिकेट के लिए प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी । इनके पिता ने इन्हें क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा सपोर्ट किया ।
बताया जाता है कि इनके स्कूल से खेल अकादमी की दूरी लगभग 20 किलोमीटर थी। क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए रोज इन्हें घंटों तक बस में सफर करके प्रैक्टिस के लिए जाना पड़ता था। घरेलू क्रिकेट में सबसे पहले खेलने का मौका साल 2010 में दिया गया । घरेलू क्रिकेट में इनका शानदार परफॉर्मेंस रहा । फिर उसके बाद इन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया।
साल 2014 में इन्हें साउथ जोन की टीम से दिलीप ट्रॉफी खेलने का मौका दिया गया। इस सीरीज में इन्होंने पहले मैच में 185 रन और दूसरे मैच में 130 रन बनाकर शानदार परफॉर्मेंस की । जिसके बाद इनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया ।
K L Rahul One Day Match Career
इंटरनेशनल वनडे करियर की शुरुआत जिंबॉब्वे मुकाबले से हुई थी। 11 जून 2016 को जिंबॉब्वे के खिलाफ इन्होंने वनडे इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया था । इन्होंने अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 100 रन की शानदार पारी खेल कर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया।
केएल राहुल ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में लगभग 75 मैच खेले हैं। इन्होंने 2820 रन बनाए हैं। इनके वनडे इंटरनेशनल करियर में 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। हाल ही में ही केएल राहुल एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज विकेट कीपर बन गए है। केएल राहुल का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में हाईएस्ट स्कोर 112 रन है। यह इन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे।
K L Rahul Test Match Career
केएल राहुल के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 26 दिसंबर 2014 से हुई थी और यहीं से इन्होंने अपने टेस्ट मैच करियर की शुरुआत की थी। दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में इन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया गया।
लेकिन अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर मैच के डेब्यू में ही यह फ्लॉप साबित हो गए थे। यह तीन रन और एक रन बनाकर दोनों मैच में आउट हो गए थे । लेकिन इस सीरीज के तीसरे मैच में इन्होंने 110 रन बनाए । इस मैच में इन्होंने विराट कोहली के साथ कुल 141 रन की साझेदारी की थी ।
इसके बाद इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए । इसी प्रकार इन्होंने टेस्ट करियर में शुरुआत की थी । मौजूदा समय में केएल राहुल 48 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। टेस्ट मैच में यह 2700 रन से भी अधिक रन बना चुके हैं। इन मैच में 8 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है । केएल राहुल का इंटरनेशनल टेस्ट मैच में हाईएस्ट स्कोर 199 रन है।
K L Rahul T20 Match Career
केएल राहुल ने T20 मैच की सीरीज में अब तक कुल 72 मैच खेले हैं। केएल राहुल ने T20 मैच में कुल 2265 रन बनाए हैं। जिसमें से हाईएस्ट स्कोर इनका 110 रन रहा है । T20 मैच में डेब्यू 18 जून 2016 को जिंबॉब्वे के खिलाफ हुए मैच से किया था।
K L Rahul IPL Career
K L Rahul के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 से हुई थी। 2013 में इन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की ओर से खेलने का मौका दिया गया था । लेकिन इस सीजन में यह खास कमाल नहीं कर पाए थे। पांच मैच में सिर्फ 20 रन ही बना पाए थे।
इसके बाद इन्हें साल 2014 आईपीएल में सनराइज हैदराबाद की टीम ने खरीद लिया था। इस बीच कई बार इन्हें अलग-अलग टीम की ओर से खेलने का मौका दिया गया । साल 2018 में इन्हें 11 करोड रुपए मे किंग्स 11 पंजाब की टीम ने खरीद लिया था ।
साल 2020 में इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। जिस कारण इन्हें ऑरेंज कैप भी दी गई थी। साल 2022 में लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम ने इन्हें 17 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आईपीएल करियर के दौरान इन्होंने अब तक 118 मैच खेले हैं। लगभग 4163 रन बनाए हैं। आईपीएल करियर में इनका बेस्ट स्कोर 132 रन है।
K L Rahul World Cup 2023 Performance
केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 मैच खेले हैं । कुल 498 गेंद पर 452 रन बनाए हैं । वर्ल्ड कप 2023 में इनका हाईएस्ट स्कोर 102 रन रहा है।
K L Rahul Award
वैसे तो कल राहुल ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान काफी रिकॉर्ड बनाए हैं। हम आपको कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देते हैं।
- केएल राहुल भारत के मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया था।
- केएल राहुल साल 2016 में टेस्ट मैच वनडे मैच और T20 मैच के फॉर्मेट में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
साल 2017 में यह भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने टेस्ट सीरीज में लगातार सात अर्ध शतक जड़ दिए थे। - साल 2018 में इन्होंने आईपीएल के दौरान दिल्ली टीम के खिलाफ मात्र 14 रन में अपना अर्धशतक बना दिया था। साल 2018 में आईपीएल के यह सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
K L Rahul Match Fee
- बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट-3 करोड़ रूपये
- वनडे मैच-6 लाख
- टेस्ट मैच-15 लाख
- T20 मैच-3 लाख
- आईपीएल मैच-लगभग 17 करोड़
K L Rahul Networth
केएल राहुल को बीसीसीआई की ओर से सालाना करोड़ों रूपया दिया जाता है। इसके अलावा इन्हें टेस्ट मैच, वनडे मैच, T20 मैच और अन्य मैच खेलने के लिए प्रत्येक मैच और सीरीज के हिसाब से पैसा दिया जाता है ।
- केएल राहुल हर साल किसी न किसी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी बनते हैं। इससे भी इन्हें करोड़ों रुपया मिलता है । केएल राहुल के पास बेंगलुरु में स्थित एक आलीशान अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत लगभग 65 लख रुपए है।
- इसके अलावा गोवा में इनका एक आलीशान मिलाना भी है। कुल मिलाकर रिकॉर्ड के आधार पर केएल राहुल की Networth लगभग 99 करोड़ रूपया है।
K L Rahul Car List
- Mercedes GLS 35od
- Audi Q7
- BMW X7
- Range Rover sport
- BMW 5Serios
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर केएल राहुल के बारे में जानकारी दी है। अगर आप केएल राहुल के फैन है, तो इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी K L Rahul Biography के बारे में जानकारी मिल सके।