Google Launched Circle to Search Feature | गूगल के नए फीचर से बदल जायेगा आपके सर्च करने का अंदाज

Google Launched Circle to Search Feature: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में सोमवार को गूगल द्वारा एक नए फीचर के बारे में जानकारी दी गई है। हाल ही में जब कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 लांच किया था तो उस इवेंट में गूगल ने अपने इस खास फीचर के बारे में जानकारी दी थी। गूगल का यह फीचर आपको सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही कुछ अन्य स्मार्टफोन में भी इस फीचर को दिया जाएगा। गूगल ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में इसके बारे में जानकारी शेयर की है।

Google Launched Circle to Search Feature | गूगल के नए फीचर से बदल जायेगा आपके सर्च करने का अंदाज
Google Launched Circle to Search Feature | गूगल के नए फीचर से बदल जायेगा आपके सर्च करने का अंदाज

क्या है गूगल का Circle to Search फीचर

गूगल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आप इस फीचर का उपयोग अपने मोबाइल में कर सकते हैं। अपने मोबाइल के माध्यम से आप किसी भी वस्तु, फोटो, ऑब्जेक्ट आदि पर एक सर्किल बनाएंगे तो आपको उससे संबंधित सभी प्रकार के इनफार्मेशन मिल जाएगी।

इसका एक उदाहरण आप इस प्रकार से समझ सकते हैं कि आप सोशल मीडिया पर लगातार स्क्रोल करते रहते हैं। अचानक आपको कोई भी चीज नजर आती है जैसे खाने की कोई सामग्री नजर आती है तो आप एक सर्कल उस पर बनाएंगे, इसके बाद में एक नया पेज आपके सामने खुल जाता है और उससे संबंधित सभी प्रकार की इनफार्मेशन आपके सामने आ जाती है।

इससे पहले गूगल लेंस भी यही काम करता था लेकिन उसमें आपको किसी भी वस्तु की स्क्रीनशॉट या फोटो लेना होता था तभी जानकारी मिलती थी। लेकिन यहां पर आप सिर्फ एक सर्कल बनाकर किसी भी वस्तु के बारे में चाही गई जानकारी निकाल सकते हैं।

आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे हैं, इंस्टाग्राम पर कोई रील देख रहे हैं या फेसबुक स्क्रोल करते समय आपको किसी भी वस्तु, ऑब्जेक्ट, आइटम के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप गूगल के इस फीचर का उपयोग करके एक सर्कल उस पर बनाएंगे और आपको तुरंत उससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

इस प्रकार का फीचर आने वाले समय में आपके सर्च करने का तरीका और इनफॉरमेशन इकट्ठा करने का तरीका बदल देगा। इस फीचर का उपयोग करने से यूजर एक्सपीरियंस पहले की तुलना में और भी ज्यादा बेहतरीन हो जाएगा।

गूगल का यह फीचर मल्टी लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा अर्थात आप अपनी चाही गई भाषा में इसके द्वारा इनफॉरमेशन सर्च कर पाएंगे। इसका उपयोग करने के लिए आपको एंड्रॉयड फोन के होम बटन को थोड़ी देर दबाकर रखना होगा जिससे यह एक्टिव हो जाता है। उसके बाद आप इस फीचर का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

कौन से स्मार्टफोन में मिलेगा यह फीचर

ऐसा नहीं है कि गूगल शुरुआत में ही सभी स्मार्टफोन में यह फीचर दे देगा। इस फीचर की शुरुआत सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज से होने वाली है। इसके बाद आपको गूगल पिक्सल 8 सीरीज में यह फीचर देखने को मिलेगा, इस फीचर की शुरुआत 31 जनवरी 2024 के बाद होने वाली है। आने वाले समय में धीरे-धीरे सभी स्मार्टफोंस के अंदर आपको यह है फीचर देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment

Google Launched Circle to Search Feature | गूगल के नए फीचर से बदल जायेगा आपके सर्च करने का अंदाज