Captain Miller Review in Hindi: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की फिल्म Captain Miller 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों द्वारा और फ़िल्म क्रिटिक्स द्वारा अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। अगर आप यह फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इसका रिव्यु बता देते हैं। इस फिल्म के अंदर आपको धनुष, प्रियंका मोहन, संदीप किशन, काली वेंकट, शिवराज कुमार जैसे सितारे देखने को मिल रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अरुण माथेश्वरन ने किया है, फिल्म 2 घंटे 38 मिनट लंबी है।
आपने अब तक अंग्रेजों के खिलाफ क्रांतिकारी पर आधारित बहुत सारी फिल्में देखी होगी। जहां पर क्रांतिकारी अपने देश को आजाद करने के लिए और गरीब लोगों को हक दिलाने के लिए जंग लड़ते हुए नजर आते हैं। साथ ही जात-पात पर आधारित लड़ाई भी बहुत सारी फिल्मों में देख चुके हैं। हमारे दादा परदादा भी इस प्रकार के किस्से हमें सुनते रहे हैं। कुछ ऐसी ही है Captain Miller की कहानी भी।
कैसी है Captain Miller की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो तमिलनाडु के एक गांव का दृश्य और कहानी यहां पर दिखाई जाती है। जहां पर अंग्रेजी हुकूमत के दौरान राजा महाराजाओं का राज है। जहां पर मंदिर को बनाने वाले मजदूरों को ही मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। उन पर कई प्रकार की अत्याचार किए जाते हैं। इस गरीबी भरी जिंदगी से निराश होकर ईसा (धनुष) अंग्रेजों की फौज में भर्ती होने चला जाता है ताकि उसे मान-सम्मान और इज्जत मिल सके।
फौज में भर्ती होने पर उसे Captain Miller का नाम मिलता है लेकिन जब उसे अपने ही देशवासियों पर गोली चलानी पड़ती है तो वह निराश हो जाता है और बागी बन जाता है। इसके बाद वह एक अंग्रेज ऑफिसर की हत्या कर देता है और अपना नाम Captain Miller रख लेता है। अंग्रेजी सरकार द्वारा उसे पकड़ने पर 10000 का इनाम भी घोषित किया जाता है। इसी बीच वह अपने गांव वालों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ता है, उसे जंग में क्या होता है यह अगर आपको देखना है तो सिनेमाघर में जाना होगा।
कैसी है फिल्म की स्क्रिप्ट
इस फिल्म की स्क्रिप्ट की बात करें तो यह बहुत ही कसी हुई बनाई गई है। फिल्म के अंदर प्रत्येक किरदार और कहानी पर्दे पर बेहतरीन नजर आती है। फिल्म के निर्देशक अरुण माथेश्वरन ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है। उन्होंने बहुत ही खूबसूरती के साथ फिल्म को पर्दे पर उतारा है और यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी।
इंटरवल के बाद रोचक है कहानी और क्लाइमैक्स
अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग लड़ता हुआ सिपाही इस कहानी को इंटरवल के बाद बेहतरीन दिखाया गया है। जहां पर बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही अच्छा है साथ ही सिनेमैटोग्राफी भी अच्छी की गई है। इस फिल्म को देखने के बाद आपको एसएस राजामौली की फिल्म RRR भी याद आ सकती है क्योंकि उसमें भी अंग्रेजों के खिलाफ ही जंग लड़ी जाती है।
धनुष के फैंस के लिए ट्रीट है Captain Miller
अगर आप धनुष के डाई हार्ड फैन है तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है। इस फिल्म में उनका हर अंदाज देखने लायक है इतनी शानदार एक्टिंग शायद आपने पहले ही कभी धनुष की अच्छी होगी। हिंदी फिल्मों के अंदर उन्होंने रंजन और अतरंगी रे फिल्म में काम किया था लेकिन यह फिल्म हिंदी में डब की गई है। लेकिन फिर भी यह फिल्म आपको बहुत अच्छी लगने वाली है। अगर आप एक दमदार वायलेंस से भरपूर अच्छी स्टोरी वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो इस फिल्म का टिकट बुक कर सकते हैं।
अगर आपने भी यह फिल्म देखी है तो इसके बारे में आपका क्या ख्याल है। यह आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं आप इस फिल्म को 10 में से कितने स्टार देंगे।
यह भी पढ़े