BYD Atto 3: अगर आपका बजट 30 से लेकर 40 लाख रुपए का है और आप एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो BYD Atto 3 आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस गाड़ी का लुक और फीचर्स इसे कमाल की एसयूवी बनाते हैं जो बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज़ जैसी गाड़ियों से कम नहीं है। इस गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जानने के बाद आप भी इसे खरीदने के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे।
एसयूवी कार भारत के अंदर बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। BYD Atto 3 एसयूवी कार को आप सिटी में ट्रैफिक में बड़े ही आराम से चला सकते हैं। यह एक फुल साइज एसयूवी कार है जो लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से बिल्कुल सही है। BYD कंपनी की भारत के अंदर यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे ग्राहकों ने अब तक भरपूर प्यार दिया है, इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस बहुत ही बेहतरीन है।
आइये आज हम जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन, इंटीरियर, रेंज, फीचर्ड, प्राइस आदि के बारे में।
BYD Atto 3 Design
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी देखने में बहुत ही कमाल की लगती है। यह एक स्पोर्टी एसयूवी और क्रॉसओवर का मिक्सर के जैसी लगती है। इसके फ्रंट ग्रिल पर आपको BYD का लोगो देखने को मिलेगा साथ ही एलईडी हेडलैंप्स भी काफी सिल्क डिजाइन वाली बनाई गई है। रात के समय में इनका इलेक्ट्रिसिटी का थ्रू काफी ज्यादा लंबा है इस वजह से नाइट के समय ड्राइविंग को यह बहुत ही कंफर्टेबल बना देती है। इसके अंदर प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट में ही आपको डीआरएल दिए गए हैं। एसयूवी के अंदर आपको नीचे की तरफ फोग लैंप भी देखने को मिल जाते हैं जिसकी वजह से इसका लुक और भी ज्यादा शानदार नजर आता है।
इसके साइड लुक की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2720 MM और इसकी लेंथ 4455MM है। 18 इंच के एलॉय व्हील वाले टायर के साथ इसमें आपको इंडिपेंडेंस सस्पेंशन मिलते हैं। इसके टायर को स्पेशली इलेक्ट्रिक एसयूवी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसके सस्पेंशन की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। अगर रोड पर गड्ढे हैं तो बहुत ही आसानी से ब्रिक्स के माध्यम से उनसे लगने वाले झटके ऑब्जर्व हो जाते हैं।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का फ्रंट लुक एकदम प्रीमियम है जो भीड़ में इसे अलग दिखाने के लिए काफी है। यहां पर आपको कंपनी कनेक्टिंग टेल लैंप देती है जो पूरे तरीके से इल्यूमिनेटेड है। यहां पर आपको Boot Door पर Build Your Dreams लिखा हुआ मिलता है। इसके अंदर आपको 440 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है, साथ ही बैक साइड में भी आपको वाइपर दिए गए हैं। रियल बंपर पर आपको रिफ्लेक्टर देखने को मिल जाएगा।
BYD Atto 3 Interior
इसका इंटीरियर बहुत ही यूनिक बनाया गया है अब तक आपने किसी भी एसयूवी कार के अंदर इस प्रकार का इंटीरियर डिजाइन नहीं देखा होगा। कंपनी ने इसे काफी फंकी लुक दिया है। स्टीयरिंग व्हील के ऊपर आपको BYD का लोगो देखने को मिलता है साथ ही बहुत सारे कंट्रोल यहां पर दिए हुए हैं।
गाड़ी के डैशबोर्ड पर आपको 12.8 इंच का टच स्क्रीन देखने को मिलता है साथ ही एक छोटा डिस्प्ले भी दिया गया है जहां पर आपको ड्राइविंग और गाड़ी से संबंधित सभी प्रकार की जरूरी जानकारी नजर आ जाती है। इसके डैशबोर्ड को बहुत ही सॉफ्ट टच मटेरियल से बनाया गया है। गाड़ी के अंदर सी वेंट्स बेहतरीन डिजाइन में आपको देखने को मिलते हैं। साथ ही आपको एक वायरलेस चार्जिंग भी मिल जाता है। गाड़ी के अंदर बैठने पर आप ऐसा फील करेंगे जैसे आप एरोप्लेन के कॉकपिट में बैठे हुए हैं।
BYD Atto 3 Battery and Motor
इस गाड़ी को ई-प्लैटफॉर्म 3.0 पर बनाया गया है। इस प्लेटफार्म पर 8-in-1 पावर ट्रेन है जिसके अंदर आपको ड्राइव मोटर इनवर्टर ट्रांसमिशन, ऑन बोर्ड चार्ज पावर डिस्ट्रीब्यूशन, यूनिट व्हीकल कंट्रोल यूनिट, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम आदि शामिल किए गए हैं। यहां पर गाड़ी के अंदर आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलता है जो आपको 204hp की पावर और 310nm का पिक टॉक जनरेट करती है। इस गाड़ी के अंदर आपको 60.48kWh का बड़ा बैट्री पैक देखने को मिलता है। गाड़ी के साथ मिल रहे फास्ट चार्जर की वजह से इस 0 से 80% तक चार्ज होने में मात्र 50 मिनट लगते हैं। डेढ़ घंटे के अंदर यह बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
BYD Atto 3 Range
रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार आपको 521 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। अगर आप इसे भारतीय सड़कों पर चलाएंगे तो आराम से यह है 450 से 480 किलोमीटर तक की रेंज आपको दे देगी। इस कार का वजन 1750 किलोग्राम है, इतने भारी वेट के साथ भी यह गाड़ी मात्र 7.3 सेकंड के अंदर जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड कैप्चर कर लेती है।
BYD Atto 3 Features
इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप एसिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट रेयर कोलाइजन वार्निंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी के अंदर आपको बड़ी साइज का सनरूफ भी देखने को मिलता है।
BYD Atto 3 Safety Features
इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसका बहुत ख्याल रखा है। लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए इसे काफी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इस गाड़ी में कुल 7 एयरबैग देखने को मिलते हैं साथ ही इसमें आपको ADAS टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस गाड़ी में 360 डिग्री एंगल कैमरा, ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
BYD Atto 3 Price
भारत के अंदर इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। अगर आपके पास इतना बजट है और आप इलेक्ट्रिक एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो यह गाड़ी आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यहां पर आपको इस कीमत में कमाल की रेंज मिल जाती है। साथ ही आप एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी का मजा भी इस गाड़ी की अंदर ले सकते हैं।