यामाहा ने भारत में लॉन्च की R3 और MT-03 बाइक जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

इस चालू वित्त वर्ष में यामाहा ने लगभग भारत में लगभग 8:30 लाख 22 सेल की है इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए यामाहा ने 15 दिसंबर 2023 को R3 और MT-03 लॉन्च किया। यामाहा R3 की टक्कर कावासाकी निंजा 300 और यामाहा MT-03 की टक्कर केटीएम आरसी 390 देगा सबसे बड़ी विशेष बात यह है कि जो यामाहा सीरीज के बाइक को लोग पसंद करते हैं उनको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा क्योंकि बुकिंग तो आज आप कर ले रहे हैं लेकिन डिलीवरी अगले साल तक ही हो पाएगी ऐसा यामाहा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है।

यमाहा R3 और MT-03 की फीचर्स:

(1)यमाहा R3 में एक लांग विंडस्क्रीन, LED hedlight, मस्क्युलर फ्यूल टैंक

(2)यमाहा MT-03 सिंगल प्रोजेक्टर हेडलाइट,2 आइब्रो जैसा प्रतीत होने वाला डीआरएल

(3)यमाहा R3 और MT-03 में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुएल चैनल एबीएस,आगे की तरफ अप साइड डाउन फोर्क्स,डिस्क ब्रेक, 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन

यमाहा R3 और MT-03 की टक्कर:

(1)यमाहा R3 की टक्कर केटीएम 390 ड्यूक, ट्रायम्फ स्पीड 400, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 और बीएमडब्ल्यू जी 310 से है।

(2)यमाहा MT-03 का टक्कर केटीएम आरसी 390, टीवीएस अपाचे 310 आरआर, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर और नई लॉन्च हुई अप्रिलिया आरएस457 से हैं।

यमाहा R3 और MT-03 को कहां से खरीदें

देश के 100 चुनिंदा शहरों  में ब्लू स्क्वायर डीलरशिप से  R3 और MT-03 को आसानी से खरीद सकते हैं ध्यान देने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि यामाहा के शोरूम में लेटेस्ट फीचर वाली यह दोनों बाइक आपको खरीदने के लिए मिल ही जाए क्योंकि डिमांड को देखते हुए कुछ चुनिंदा सिटी को ही चुना गया है।

यमाहा R3 और MT-03 की कीमत

यमाहा R3 की कीमत 465000 है यमाहा MT-03 की कीमत ₹460000 है इसकी कीमत इसलिए ज्यादा है क्योंकि यह दोनों मॉडल की बाइक CBT के माध्यम से इंपोर्ट नही की जा रही है बल्कि CBU के माध्यम से इंपोर्ट की जा रही है। CBU रुट इंपोर्ट का मतलब यह होता है की बाइक निर्माता कंपनी ही सारे पार्ट बनाती भी और असेंबलिंग करके दूसरे देश में सेल करती है इसलिए कीमत बढ़ जाती है और सीबीटी रूट इंपोर्ट का मतलब होता है निर्माता कंपनी सारे पार्ट अपने ही देश में बनाती है लेकिन सारे पार्ट की असेंबलिंग जिस देश में बाइक को बेचा जा रहा है उसे देश में ही होती है।

Leave a Comment

यामाहा ने भारत में लॉन्च की R3 और MT-03 बाइक जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में