Hyundai Motors 16 जनवरी 2024 को अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा का फेसलिफ्ट एडिशन (Hyundai CRETA Facelift) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस कार की लांचिंग से पहले ही प्री-बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की हुंडई क्रेटा 8 साल पहले लांच हुई थी और यह इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक बन गई है। अब इसका फेसलिफ्ट एडिशन अलग-अलग डिजाइन और कई नई टेक्नोलॉजी के अपडेट के साथ लॉन्च हो रहा है। ऐसे में यह कार और भी ज्यादा पावरफुल हो गई है। अगर आप भी इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो नीचे दी की डिटेल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Hyundai CRETA Facelift Booking Amount and Booking Process
अगर आप Hyundai CRETA Facelift आप खरीदने का मन बना चुके हैं तो इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां पर आप पूरे भारत में कहीं पर भी डिलीवरी के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इस गाड़ी की प्री बुकिंग के लिए आपको ₹25000 का टोकन अमाउंट जमा करवाना होगा जिसके बाद आपकी गाड़ी की प्री बुकिंग कंफर्म हो जाएगी।
Hyundai CRETA Facelift Upgrade Offer
हुंडई मोटर्स की तरफ से एक नई जानकारी दी गई है जिसके अनुसार बहुत सारे ग्राहक जिन्होंने क्रेटा की बुकिंग पहले से ही की हुई है लेकिन अभी तक उनकी गाड़ी की डिलीवरी उनको नहीं मिली है तो ऐसे ग्राहक अपनी क्रेटा की डिलीवरी को क्रेटा फेस लिफ्ट की बुकिंग में चेंज कर सकते हैं।
Hyundai CRETA Facelift New Updates
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में आपको बहुत सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें अपडेट किया हुआ फ्रंट और रियर बंपर साथ ही होरिजेंटल एलईडी पोजिशनिंग लैंप, डीआरएल जैसे कई फीचर्स में देखने को मिलेंगे। अगर आप इस गाड़ी के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर चेक कर सकते हैं।
Hyundai CRETA Facelift All Features and New Updates – Click Here
Hyundai CRETA Facelift Variants and Color Options
मिल रही जानकारी के अनुसार हुंडई मोटर्स द्वारा इस गाड़ी को साथ अलग-अलग वेरिएंट में उतर जा सकता है। जिनके नाम E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) रहने वाले हैं। यह गाड़ी छह मोनोटोन और एक डुएल टोन कलर में मिलने वाली है।
Hyundai CRETA Facelift Price and Competitors
इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह 11 लाख रुपए से शुरू होकर 20 लाख रुपए तक जा सकती है। मार्केट में पहले से ही उपलब्ध Seltos Facelift, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और आगामी Tata Curvv गाड़ियों के साथ इसका मुकाबला होने वाला है।