Rose Day Kyu Manate Hai: दोस्तों वैलेंटाइन डे वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। इस दिन लवर एक दूसरे को रोज देते हैं। चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि रोज डे क्यों मनाया जाता है और इस दिन किस रंग के फूल दिए जाते हैं।
Rose Day History in hindi: रोज डे का इतिहास
दोस्तों हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है और 13 फरवरी तक अलग-अलग दिन अलग-अलग डे मनाया जाता है। 7 फरवरी को हमेशा रोज डे मनाया जाता है।
इस दिन प्रेमी और प्रेमिका रंग-बिरंगे फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि रोज डे की शुरुआत कैसे हुई होगी। रोज डे मनाने के पीछे कई कारण बताए जाते हैं । लेकिन दो कहानी सबसे ज्यादा प्रचलित है।
कहा जाता है कि मुगल बेगम नूर जहां को गुलाब काफी ज्यादा पसंद थे। नूरजहां को खुश करने के लिए उनके पति रोज उनके लिए रंग-बिरंगे फूल भिजवाए करते थे। कहा जाता है कि रंग-बिरंगे फूल प्यार की निशानी होते हैं। इसीलिए वैलेंटाइन डे से पहले जब 7 फरवरी को रोज डे बनाया जाता है, तो प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को रोज देकर इजहार करते हैं।
कहां जाता है कि महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने अपनी फीलिंग शेयर करने के लिए रंग-बिरंगे गुलाबो का इस्तेमाल करना शुरू किया था। तभी से रंग-बिरंगे फूलों को देकर अपनी फिलिंग्स बताने का सिलसिला शुरू हुआ है।
रोज डी के दिन रोज देकर अपनी फीलिंग शेयर की जाती है। जैसे रेड रोज, येलो रोज, व्हाइट रोज और अन्य रोज भी हो सकते हैं। चलिए हम आपको एक एक करके बताते हैं कि अलग-अलग कलर के रोज का मतलब क्या होता है।
लाल गुलाब
जब हम किसी से प्यार करते हैं,तो हम अपनी फीलिंग शेयर करने के लिए रेड रोज का इस्तेमाल करते हैं। लाल रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए प्रेमी और प्रेमिका के द्वारा एक दूसरे को रेड रोज देकर प्यार का इजहार किया जाता है।
पीला गुलाब
पीले रंग के गुलाब को दोस्ती और गुड हेल्थ का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए अगर हम किसी को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं, तो हम पीला गुलाब देकर अपने दिल की बात अपने दोस्त को बताते हैं।
सफेद गुलाब
अगर आपका किसी के साथ कोई झगड़ा हुआ है या मन मोटा हुआ है। तो आप सफेद गुलाब देकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं। सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए रोज डे के दिन सफेद गुलाब दिया जाता है और रिश्ते की नई शुरुआत की जाती है।
गुलाबी गुलाब
हमारी जिंदगी में कोई ना कोई ऐसा शख्स तो होता ही है, जो हमारी कभी ना कभी मदद करता है। ऐसे इंसान को धन्यवाद तो जरूर देना चाहिए। अगर आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा इंसान है, तो आप गुलाबी गुलाब देकर उसे धन्यवाद दे सकते हैं।
रोज डे विशेज़ बॉय फ्रेंड, पति, गर्लफ्रेंड, पत्नी के लिए | Rose Say Wished in Hindi for boyfriend, girl friend
1. टूटा हुआ फूल हमें खुशबू दे जाता हैl बीता हुआ पल,हमें यादें दे जाता हैl हर शख्स का अपना अंदाज होता है l
2. कोई जिंदगी में प्यार देता है ,तो कोई जिंदगी ही दे जाता है !
3. रोज रोज हमारी जिंदगी में यह रोज डे आएl
फिर तू मेरे लिए गुलाब लेकर आए
इसी बहाने से ही सही,
तू मुझसे एक बार मिलने तो आए!
4. मेरी दीवानगी की भी कोई हद नहींl तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ भी याद नहीं lमैं गुलाब हूं तेरी गुलशन का,
तेरे सिवाय मुझ पर किसी का हक भी नहीं
5.गुलाब लाए थे, तेरे दीदार के लिएl
पर गुलाब भी मुरझा गए ,तेरे नूर के आगेl
क्योंकि तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,की कोहिनूर भी सोचे तुझे अपना बनाने के लिए!
6. रिश्तो से बड़ी चाहत क्या ही होगी।
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या ही होगी।
जिसे दोस्त मिल जाए, आप जैसा।
उसे जिंदगी से शिकायत भी क्या होगी!
7. रोज डे पर हम यह ऐलान कर रहे हैं,
की अपना दिल हम तुम्हारे पे कुर्बान कर रहे हैं!
8. मेरा हर ख्वाब आज के दिन हकीकत बन जाए ,
जो हो बस आज तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए।
हम लेकर आए लाखों में एक गुलाब, तुम्हारे लिए।
और यह गुलाब हमारे लिए मोहब्बत की शुरुआत बन जाए!
9. कुछ इस तरह से, तेरे इश्क का नशाl
जैसे किसी गिलास में रखी शराब हैl
उसको मैं क्या गुलाब दूं, जो पहले से ही गुलाब है!
10. मिले थे तुम हमें जिस रोज, तब से चाहा तुम्हें मैंने हर रोजl मेरी तरफ से कबूल करना, एक प्यारा सा रेड रोज!
11. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैंl
तेरे होने का एहसास मेरी सांसों से बयां कर जाता हैl
यह सुंदर गुलाब तेरी ही यादों का एक हिस्सा हैl
जिसे देखकर फिर से वह खुशियां जवा हो जाती है !
12. खुदा ना करे आप कभी भी उदास रहेl आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहेl हम आपके पास चाहे रहे या ना रहे, पर आप जिसे चाहे वह सदा आपके पास रहे!