वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हरा दिया था। जिससे करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया था। अब भारत के सामने अपनी हार का बदला लेने का मौका फिर से आ रहा है। क्योंकि T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान भी किया जा चुका हैl T20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला काफी शानदार होने वाला हैl चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल के बारे में जान लेते हैं और जानते हैं कि कौन-कौन सी टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली हैl
T20 World Cup 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी
T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज के द्वारा की जा रही है। T20 वर्ल्ड कप 2024 की सीरीज 1 जून से शुरू होने वाली है। 29 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। 26 जून और 27 जून को वर्ल्ड कप 2024 का सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
1 जून से 18 जून 2024 तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अलावा 19 जून से 24 जून तक सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलने वाला है।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून 2024 को होगा। T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल मिलाकर 41 मैच खेले जाएंगे। जिसमें ग्रुप 4, सुपर 8 के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच शामिल है। सभी मैच अलग-अलग जगह पर खेले जाएंगे। इसके लिए सभी प्लानिंग की जा चुकी है।
T20 World Cup 2024 Team को चार ग्रुप में बांटा गया है
T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीम में खेलने वाली है और इन 20 टीमों को चार ग्रुप में बांट दिया गया है। पहले ग्रुप 4 के मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे।
Also Read This
ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड,अमेरिका और कनाडा को रखा गया है। दूसरे ग्रुप में नामीबिया, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और ओमान को शामिल किया गया है। ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी को शामिल किया गया है। इसके अलावा अंतिम ग्रुप जो की डी ग्रुप होगा,उस में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और नेपाल की टीम को शामिल किया गया है।
इस तरह से टॉप की दो टीम पहुंचेंगी फाइनल में
प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें शामिल की गई है। देखा जाए तो T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमों को खेलने का मौका दिया गया है। चार ग्रुप में से टॉप की दो टीमें अगले राउंड यानी की सुपर 8 में क्वालीफाई कर जाएंगे। यानी हर ग्रुप की पांच टीम में से दो टीम ली जाएंगी।
कुल मिलाकर चार ग्रुप से 8 टीमों को सुपर 8 में खेलने का मौका दिया जाएगा। जो टीमें क्वालीफाई करेंगी, उन्हें दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा और हर ग्रुप में चार-चार टीमें होगी। इसके बाद अगला मुकाबला होगा। जिसमें सेमीफाइनल के लिए हर ग्रुप की टॉप की दो टीमों को लिया जाएगा।
सेमीफाइनल में जिस ग्रुप में से जो भी 2 टीम जीतेगी, उन दोनों के बीच में फाइनल मुकाबला होगा। 29 जून 2024 को T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा।