Toyota Cars Price Hike: 2024 की शुरुआत में जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी लगभग सभी मॉडल की गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। जापान की इस जाने-माने कंपनी की गाड़ियां भारत में भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। उनके कुछ प्रमुख मॉडल अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की कीमतें भारत में बढ़ा दी गई है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ियां भारत में अब ₹42000 तक महंगी हो गई है।
कौन से मॉडल की कितनी कीमत बड़ी
कंपनी द्वारा जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इनोवा क्रिस्टा की कीमत पहले की तुलना में ₹25000 अधिक कर दी गई है। वही इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 42000 अधिक हो गई है। अर्बन क्रूजर की कीमत को भी 28000 रुपए बढ़ा दिया गया है। कीमतों में आपको अलग-अलग वेरिएंट और मॉडल के अनुसार फर्क देखने को मिल सकता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
हाय राइडर के बेस वेरिएंट की बात करें तो यह है 28000 रुपए महंगा हो गया है जिसकी कीमत अब 11.14 लाख रुपए हो गई है। इसका सीएनजी वेरिएंट 15000 रुपए महंगा हो गया है जबकि बाकी के वेरिएंट्स की कीमतों में भी ₹20000 तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इस गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 11.14 लाख रुपए से शुरू होकर 20.19 लाख रुपए तक पहुंच गई है। इस गाड़ी के चार अलग-अलग वेरिएंट है जिन्हें G MT, G AT, V MT, V AT के नाम से जाना जाता है।
रोड़ पर टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट हुई Mahindra XUV300 Facelift, डिजाईन से लेकर फीचर्स तक नजर आये बड़े बदलाव
Toyota Innova Crysta
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 3 ट्रिम लेवल तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है जिनके नाम GX, VX और ZX है। इसके एंट्री लेवल GX- 7 Seater, 8 Seater की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और यह 19.99 लाख रुपए में उपलब्ध है।
VX 7 Seater की कीमत अब 24.64 लाख रुपए है जबकि 8 सीटर की कीमत 24.69 लाख रुपए हो गई है। इन दोनों ही वेरिएंट में ₹25000 तक की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके टॉप मॉडल की बात करें तो ZX 7 सीटर भी लगभग 25 हजार रुपए महंगा हो गया है जिसकी कीमत अब 26.30 लाख रुपए हो गई है।
Toyota Innova Hycross
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी 6 अलग-अलग वेरिएंट में बेची जाती है जिनके नाम G, GX, VX Hybrid, VX (O) Hybrid, ZX Hybrid, ZX (O) Hybrid है। केवल पेट्रोल वेरिएंट में मिलने वाली टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के G और GX वेरिएंट की कीमतों में ₹10000 की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
G 7-Seater की कीमत 18.92 लाख रुपए हो गई है जबकि 8 सीटर की कीमत 18.97 लाख रुपए हो गई है। GX 7 सीटर की कीमत 19.77 लाख रुपए है जबकि 8 सीटर की कीमत 19.82 लाख रुपए है।
इस गाड़ी के हाइब्रिड वर्जन वाले वेरिएंट पहले की तुलना में आप ₹42000 अधिक महंगे हो गए हैं। इनोवा हाई क्रॉस VX वेरिएंट की कीमत अब 25.72 लाख रुपए हो गई है। जबकि टॉप मॉडल ZX (O) हाइब्रिड की कीमत 30.68 लाख रुपए हो गई है।
अगली बार जब भी आप इनमें से कोई भी गाड़ी खरीदने के बारे में विचार करें तो एक बार इसकी नई कीमतों को ध्यान में जरूर रखें।