Upcoming Kia Cars In 2024:किआ मोटर्स की तीन कार भारत मे लांच होने को है बेताब, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

Upcoming Kia Cars In 2024: दक्षिण कोरिया की फेमस कार बनाने वाली कंपनी किया मोटर कार्पोरेशन की तरफ से इंडिया में साल 2024 में किया मोटर्स की तीन कारे सोनेट‎‌ 2024, किया ईवी9,किया कार्निवल इंडियन मार्केट में लांच होने के लिए तैयार है। किआ मोटर्स कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि किया के द्वारा जितने भी अपडेटेड मॉडल कारों बनाई गई है उनको इंडिया में साल 2024 में लॉन्च कर दी जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इन कारों में कुछ कार इलेक्ट्रॉनिक और कुछ कार्य पेट्रोल से चलने वाली हैं भारत कि वित्त वर्ष 2022-23 में किया ने अकेले ही लगभग 5 लाख कार बेची है किया कार की इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइनिंग काफी अट्रैक्ट करती है कंज्यूमर को अपनी ओर।

(1)Upcoming kia Car सोनेट‎‌ 2024

करंट न्यूज़ में रहने वाले सोनेट 2024 की इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइनिंग काफी इंप्रेसिव है क्योंकि इसमें आपको तीन इंजन मिलेंगे इसके अलावा यह कर जीटी लाइन टेक लाइन और इस लाइन वेरिएंट में अवेलेबल होंगे इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है जो भी बुक करना चाहते हैं किया की ऑफिशल वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं।इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर के 15 लाख रुपये है।

इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,इमरजेंसी स्टाप सिग्नल,रियर पार्किंग सेंसर,हिल स्टार्ट असिस्ट,सीटबेल्ट रिमाइंडर,स्पीड सेंसिंग, ऑटो डोर लॉक,6 एयर बैग,इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक,टायर प्रेस मॉनिटर,1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल

यदि इसके एक्सटेरियर की बात करें तो इसमें Led हेडलैम्प,डे टाइम रनिंग लाइट्स,led fog lights,16 inch के एलाय व्हील्स,और वही इंटीरियर 10 inch के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,10.25 इंच  tuchscreen inphoment, कूल्ड फ्रंट सीट,led ambiant lighting,एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम जैसे इंटीरियर फीचर है।

images 1 2

 

(2) Upcoming Kia ईवी9 2024

Kia ev6  की सफलता के बाद किया मोटर्स ने Kia ईवी 9 मार्केट में लांच करने की योजना बना ली है। यह कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है इसके नाम से ही पता चल जा रहा है। यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत शुरुआती 80 लाख रुपए से लेकर के अधिकतम एक करोड रुपए तक है। यदि इसकी माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Kia ev9 के फीचर्स में रियर-व्हील ड्राइव,350kW फ़ास्ट चार्जिंग,एडवांस ड्राइविंग मोबिलिटी,ड्राइवट्रेन सिस्टम,रियर स्पॉइलर,ब्लैक ओआरवीएम,सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल आदि

 

 

download 14(3) Upcoming Kia कार्निवाल 2024

किआ कार्निवल को भारत में खास उपलब्धियां नहीं मिली थी हालांकि कंपनी ने 2023 के एक एक कार्यक्रम में इसका चौथा संस्करण के मॉडल को प्रस्तुत किया था कंपनी के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि चौथा संस्करण बहुत ही उन्नत है और भारत के प्रवेश के अनुसार इसे बनाया गया है इसकी कीमत 26 लाख रुपए से लेकर के 35 लाख रुपए तक रहेगी। 2024 का इंटीरियर उन्नत संस्करण का है जिसमें 12 इंच का डिस्प्ले और सेफ्टी प्रोटेक्शन किट इसके अलावा एक्सटीरियर में भी बहुत बदलाव किए गए हैं इसका बॉडी शॉप काफी इको फ्रेंडली बनाया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भारत में 2024 के दूसरी तिमाही तक लांच कर दिया जाएगा।

 

download 15

किया कार्निवल के फीचर छह एयरबैग,इलेक्ट्रॉनिक हिल स्टेबिलिटी कंट्रोल,थ्री जॉन climete कंट्रोल,मिडिल रो सीट्स,8 इंच टचस्क्रीन इम्फोनमेन्ट सिस्टम आदि

 

निष्कर्ष:

Kia 2024 में इलेक्ट्रॉनिक, पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार मार्केट में उतार रही है हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत के लोगों को यह अट्रैक्ट कर पाती है कि नहीं इसकी बात तब होगी जब यह मार्केट में लॉन्च हो जाएगी।

Faq:

(1)किआ कार कौन सा देश बनाता है?

किया कार दक्षिण कोरिया देश बनाता है

(2)किआ या हुंडई में से कौन सी बेहतर कार है?

किया या हुंडई में दोनों बेहतर हैं क्योंकि दोनों एक लॉन्ग टाइम से मार्केट में अपनी धाक जमाये हुए हैं।

(3) किया सोनेट कितने का माइलेज देती है

किया सोनेट 18 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर की 20 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है।

(4)किआ सोनेट एक 5 स्टार है?

ग्लोबल एनकैप रेटिंग ने इसे 3 स्टार दिया है

Leave a Comment

Upcoming Kia Cars In 2024:किआ मोटर्स की तीन कार भारत मे लांच होने को है बेताब, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में