शादियों का सीजन आ रहा है तो आप भी सोच रही होंगी क्या पहने और कब? आखिर इतने सारे इवेंट्स और रस्में होती हैं और जब करीबी लोगों की शादी होती है तो ज़रूर ही कुछ बेहद खूबसूरत पहनना पड़ता है। आज हम आपकी कश्मकश को आसान करने आए हैं। आपको बतेयेंगे कुछ ड्रेसेस जो आप शादी की रस्मों में पहन सकते हैं।
हल्दी
हल्दी में अक्सर पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं ताकि दाग अगर लग भी जाएं तो उनका पता ना चले। इस दिन आप कोई भी पीला लहंगा या सूट पहन सकती हैं। अपने आउटफिट पर फूलों वाली ज्वैलरी पहनें। ये दिन में होती है तो आप अपने आउटफिट के साथ काला चश्मा भी लगा सकती हैं।
मेंहदी
मेंहदी पर थोड़े डार्क कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि दाग लगने का खतरा रहता है। इसमें आप कोई भी साड़ी पहन सकती हैं और कोशिश करें कि बाजू ठोड़ी छोटी हों आपके कपड़ों कि ताकि आपको मेंहदी लगवाने में आसानी हो। इसमें आप मांग टिक्का लगा सकती हैं।
संगीत
संगीत के दिन थोड़े हल्के और रंगीन कपड़े पहनने चाहिए। हल्के इसलिए ताकि आप डांस कर सकें। रंगीन कपड़ों में आप चमक उठेंगी और आप पर खूब जचेंगे। कोशिश करें कि आप लहंगा या अनारकली सूट पहने ताकि डांस करते समय वह खिल उठे।
सगाई
सगाई वाले दिन थोड़े खूबसूरत और हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इस दिन काम भी बहुत होते हैं और दिन में फंक्शन होता है तो ज़्यादा हैवी मेकअप भी नहीं करना चाहिए। आप अच्छी हील्स और ज्वैलरी भी पहन लेंगी अपने लहंगे के सतह तो भी अच्छी लगेंगी।
शादी
शादी में सबसे भारी कपड़े पहनने चाहिए। आप ऐसे तैयार हो जैसे किसी फ़ैशन शो में जा रही हैं। इसमें काफी मेकअप और हैवी ज्वैलरी पहन लीजिए। आपको इस दिन एक हैवी साड़ी पहननी चाहिए। शादी के दिन हील्स भी पहन लीजिए ताकि आपकी साड़ी खराब ना हो।
रिसेप्शन
रिसेप्शन में भी बिल्कुल सगाई की तरह ही कपड़े पहने जाते हैं मगर ये थोड़े भारी होने चाहिए। आखिर रिसेप्शन रात में होता है। ध्यान रखें कि अपनी ज्वैलरी हल्की रखें और मेकअप हैवी। कोई सिम्पल सा आउटफिट पहनें जैसे लॉन्ग कुर्ती या फिर लॉन्ग स्कर्ट के साथ कुर्ती।