अगर आप को सफारी करना पसंद है, तो पेंच नेशनल पार्क आपके लिए शानदार हो सकता है। यहां पर आपको एक अद्भुत नजारा देखने को मिलने वाला है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेंच नेशनल पार्क(Pench National Park) के बारे में बताने वाले हैंl
अगर आपका कहीं घूमने का प्लान है, तो इस नेशनल पार्क में जरूर जाएं। यहां आपको बाघ देखने का मौका तो मिलेगा ही। इसके साथ अन्य शानदार एक्टिविटी करने का मौका भी मिलेगा। सबसे बढ़िया बात यह है कि खर्चा भी काफी कम आने वाला है। चलिए एक–एक करके डिटेल से इस पार्क की खास बातें जान लेते हैं।
पेंच नेशनल पार्क के महाराष्ट्र वाले हिस्से में बाघ देखने के लिए है 7 द्वार
पेंच नेशनल पार्क के महाराष्ट्र वाले हिस्से में आपको बाघ बिलकुल आसानी से देखने का मौका मिल जाएगा। क्योंकि यहां पर कोलिटमारा, सुरेवानी, सिल्लारी, खुर्सापार, चोरबाहुली, सालेघाट और पौनी कुल 7 Gate बनाए गए हैंl जहां से आपको सफारी करने में मजा आने वाला हैl
इसके अलावा कोलिटमारा में आपको अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलने वाला हैl कोलिटमारा बफर जोन में हॉट एयर बैलून और पैरामोटरिंग की सुविधा मिलने वाली हैl अगर आपको साइकिल सफारी करना पसंद है, तो साइकिल सफारी का आनंद भी आप यहां पर ले सकते हैंl साल 2023 में यहां पर साइकिल सफारी की शुरुआत हुई थी।
पेंच राष्ट्रीय उद्यान में सफारी के साथ-साथ प्रकृति सौंदर्य और हॉट एयर बलून का लीजिए मजा
दोस्तों अगर आप पेंच राष्ट्रीय उद्यान घूमने का मन बना रहे थे, तो सर्दियों का मौसम आपके लिए सबसे सुनहरा होगा। पेंच राष्ट्रीय उद्यान में आपको प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलने वाला है। क्योंकि चारों ओर हरियाली देखने को मिलेगी। पेंच राष्ट्रीय उद्यान(Pench National Park) के मध्य प्रदेश वाले हिस्से में सचमुच आपको एक अलग नजर देखने को मिलेगाl
अगर आप यह एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो फ्रेंचपेंच राष्ट्रीय उद्यान का मध्य प्रदेश वाला हिस्सा आपके लिए बढ़िया होगा। क्योंकि यहां पर गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी भी आप कर सकते हैं। यहां पर आपको पैरामोटरिंग की सुविधा भी मिलने वाली है।
Also Read This
IND VS SA Test Series हुई खत्म, बैन हो गया यह भारतीय खिलाड़ी, मिली सख्त सजा
पैरामोटरिंग और हॉट एयर बलून के गुब्बारे की सवारी के लिए इतना खर्चा आएगा
अगर आपको पैरामोटरिंग करने का शौक है, तो ₹2500 आपको खर्च करने होंगे। इसके अलावा गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी करने के लिए प्रति व्यक्ति ₹1500 खर्च करने होंगे। गर्म हवा का गुब्बारा आपको लगभग 300 फीट की ऊंचाई तक ले जाएगा।
जिसमें एक साथ चार लोगों को सवारी करने का मौका दिया जाता है। इतनी ऊंचाई से आपको राष्ट्रीय उद्यान काफी अद्भुत देखने को मिलेगा। अगर आप भी घूमना चाहते हैं, तो पेंच टाइगर रिजर्व की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक करवा सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।