Shark Tank India की नई Shark राधिका गुप्ता, 22 की उम्र में सुसाइड की कोशिश करी,आज करोड़ों की कंपनी की मालिक

वैसे तो भारत में कई ऐसे रियलिटी शो है, जिन्होंने कई लोगों की जिंदगी को बदला है। भारत के सबसे पसंदीदा शो में से एक शार्क टैंक इंडिया भी है। शार्क टैंक इंडिया के अब तक दो सीजन हो चुके हैं और तीसरा सीजन 22 जनवरी 2024 को शुरू होने वाला है।

इस बार शार्क टैंक इंडिया में नई शार्क राधिका गुप्ता भी नजर आने वाली है। राधिका गुप्ता की कंपनी आज करोड़ों की है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब राधिका गुप्ता ने सुसाइड की कोशिश की थी। आज इस आर्टिकल के माध्यम से राधिका गुप्ता के बारे में पूरी जानकारी हम विस्तार से जानेंगे ।

Shark Tank India
Shark Tank India

Radhika Gupta का जन्म पाकिस्तान में हुआ था

दर्शन शर्क टैंक इंडिया की नई शार्क राधिका गुप्ता के पिताजी इंडियन फॉरेन सर्विस में कार्यरत थे। इसलिए इनके पिता की ड्यूटी भारत के अलावा न्यूयॉर्क, नाइजीरिया और पाकिस्तान में भी हुई थी। राधिका गुप्ता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था । इनके जन्म के समय से ही उनकी गर्दन टूटी हुई थी। जिस कारण इन्हें अपनी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Pennsylvania से इन्होंने मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरी की है। राधिका गुप्ता बचपन से ही पढ़ाई में काफी ज्यादा अच्छी थी और यह अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन बार-बार इन्हें रिजेक्शन मिली। नौकरी ना मिलने के कारण एक समय ऐसा भी था, जब राधिका गुप्ता काफी ज्यादा डिप्रेस्ड हो गई थी।

बार-बार रिजेक्शन के कारण सुसाइड की कोशिश की थी

राधिका गुप्ता ने 22 साल की उम्र में सुसाइड की कोशिश की थी। सुसाइड का मुख्य कारण था उनकी टूटी गर्दन और बार-बार इनकी रिजेक्शन होना। कुछ साल बाद इनकी शादी हो गई थी और साल 2008 में यह अपने पति के साथ भारत लौट गई थी।

Also Read This-

New Ford Endeavour Desgin भारत में करवाया गया Patented,दूसरी कंपनियों की टेंशन बढ़ी, क्या Ford की भारत में होगी फिर से एंट्री?

इसके बाद इन्होंने ऐसेट मैनेजमेंट फॉर्म खोली। जिसका नाम Forefront Capital Management था। इन्होंने अपने पति और दोस्त के साथ मिलकर इस फार्म की शुरुआत की थी। कुछ सालों बाद इनकी फॉर्म को‌ Edelweiss Mutual Fund ने एक्वायर कर लिया था। जिसके बाद मौजूदा समय में आज उनकी कंपनी की वैल्यू 1 लाख करोड़ रूपया है।

शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में शामिल है यह शार्क

शार्क टैंक इंडिया में राधिका गुप्ता के अलावा अमित जैन भी जो कि cardekho Insurancedekho के सीईओ और को फाउंडर है, यह भी शामिल है। इसके अलावा रितेश अग्रवाल(Founder and CEO, OYO Rooms),अमन गुप्ता(Co-Founder and CMO, boAt),अनुपम मित्तल(Founder and CEO, Shaadi.com – People Group), विनीत गुप्ता (Cofounder and CEO, SUGAR Cosmetics),वरुण दुआ(Founder and CEO, Acko General Insurance), दीपेंद्र गोयल(Founder and CEO, Zomato) और पियूष बंसल(Founder and CEO, Lenskart.com) भी शामिल है। सीजन 1 और सीजन 2 में आपने इनमें से कई शार्क को शो पर देखा होगा।

Shark Tank India में नए स्टार्टअप को आगे बढ़ने का मिलता है मौका

शार्क टैंक इंडिया भारत के युवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण शो में से एक है। शार्क टैंक इंडिया शो में नए स्टार्टअप को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है। शार्क टैंक इंडिया के द्वारा नए स्टार्टअप की ग्रोथ के लिए उसमें पैसा लगाया जाता है।

काफी स्टार्टअप ऐसे हैं,जिन्हें शार्क टैंक इंडिया के पहले दो सीजन से पहचान मिली है और वह आज अच्छी ग्रोथ कर रहे हैं। लाखों युवाओं को इस प्लेटफार्म से नए-नए बिजनेस आइडिया मिल रहे है और रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। फूड, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल सेक्टर, क्लॉथस और अन्य अलग-अलग प्रकार क‌ई स्टार्टअप को इस प्लेटफार्म से पहचान मिली है।

Leave a Comment

Shark Tank India की नई Shark राधिका गुप्ता, 22 की उम्र में सुसाइड की कोशिश करी,आज करोड़ों की कंपनी की मालिक