Yamaha MT-15 साल 2024 में मार्केट में करेगा धमाल, KTM और Pulsar की हो गई छुट्टी

Yamaha MT-15 Bike: नए साल के मौके पर अगर आप एक बेहतरीन बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो Yamaha MT-15 Bike पर आपको बेहतरीन ऑफर मिल रहा है। कंपनी आपको यह बाइक आसान किस्तों पर खरीदने का मौका दे रही है। जिसका मतलब है कि आप बहुत ही कम अमाउंट में यह बाइक नई साल के मौके पर अपने घर लेकर जा सकते हैं। 155 सीसी के सेगमेंट की यह सबसे बेहतरीन बाइक है।

Yamaha MT-15 साल 2024 में मार्केट में करेगा धमाल, KTM और Pulsar की हो गई छुट्टी
Yamaha MT-15 साल 2024 में मार्केट में करेगा धमाल, KTM और Pulsar की हो गई छुट्टी

आज इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे Yamaha MT-15 Bike की ऑन रोड प्राइस की, साथ ही जानेंगे इसके फीचर्स इंजन सस्पेंशन आदि के बारे में।

रोड़ पर टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट हुई Mahindra XUV300 Facelift, डिजाईन से लेकर फीचर्स तक नजर आये बड़े बदलाव

Upcoming Bikes in 2024: अगले साल लांच होने वाली एक से बढ़कर एक मोटरबाइक्स, इलेक्ट्रिक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक की रहेगी धूम

Yamaha MT-15 – Overview

CategoryFeatureDetails
Instrument ConsoleDigitalDigital instrument console
Bluetooth ConnectivityBluetoothEnables wireless connectivity
Call/SMS AlertsYesReceives call and SMS alerts
SpeedometerDigitalDigital speedometer
TachometerDigitalDigital tachometer
TripmeterDigitalDigital tripmeter
Additional FeaturesY-Connect, VVA, Gear Position Indicator, Fuel consumption indicator, Shift timing light, VVA indicator, Sidestand engine cut-off switch, Position Light – LED, Phone Battery Level Status, Maintenance Recommendations, Last Parking Location, Malfunction Notification, Revs Dashboard, Ranking, Aluminium SwingarmAdvanced features for enhanced functionality
Seat TypeSplitSplit type seat design
ClockDigitalDigital clock
Passenger FootrestYesProvision for passenger footrest
Mobile ApplicationYesMobile application compatibility
Engine Kill SwitchYesAllows the rider to turn off the engine with a switch
DisplayYesDisplay for information and settings

Yamaha MT-15 Bike on Road Price

यामाहा कंपनी की बाइक हमेशा से ही बहुत जबरदस्त रही है। बात करें Yamaha MT-15 Bike की तो यह बहुत ही शानदार बाइक है जिसकी कीमत 1.67 लाख रुपए से शुरू होकर ऑन रोड 1.73 लाख रुपए तक जाती है। यह बाइक अलग-अलग सात रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

exterior yamaha mt 15 rear left

Yamaha MT-15 Bike Design and Dimension

Yamaha MT-15 Bik के डिजाइन की बात करें तो इसे एकदम स्पोर्टी लुक दिया गया है। गाड़ी देखने में बहुत ही सुंदर लगती है। इस गाड़ी का वजन लगभग 141 किलोग्राम है। इसमें आपको 810mm हाइट की सीट और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है। इस गाड़ी का व्हील बेस की बात करें तो 2015mm का रहता है।

Yamaha MT-15 Bike Engine and Mileage

Yamaha MT-15 Bik के इंजन की बात करें तो इसमें 155cc का लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है जो 18.1Bhp पर 10000 Rpm की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही यह इंजन 7500 Rpm पर 14.1 nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

yamaha mt 15 fuel tank view 302952

Yamaha MT-15 Bike Features

MT-15 Bik के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी फंक्शनल लाइट मिल जाती है। साथ ही इसमें आपको स्टाइलिश स्क्रीन भी मिल जाती है। इसके अलावा मल्टी फंक्शनल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 10 लीटर पेट्रोल की कैपेसिटी वाला टैंक मिल जाता है।

Yamaha MT-15 Bike Suspension and Brakes

इस बाइक में फ्रंट में 282mm का डिस्क ब्रेक और रियर साइड में 220mm का डिस्क ब्रेक आपको मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें डुएल चैनल ABS भी मिल जाता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड की बात करें तो यह अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में दौड़ सकती है। इसके फ्रंट और रियर साइड में 17 इंच के एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं। यह गाड़ी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Yamaha MT-15 साल 2024 में मार्केट में करेगा धमाल, KTM और Pulsar की हो गई छुट्टी

Yamaha MT-15 Bike Competitors

कंपीटीटर्स की बात करें तो भारतीय बाजार में उपलब्ध Bajaj Pulsar NS200 और KTM 200 Duke से इस गाड़ी का सीधा मुकाबला होने वाला है। साल 2024 में आप यह बाइक खरीद सकते है जो अच्छा विकल्प है।

Leave a Comment

Yamaha MT-15 साल 2024 में मार्केट में करेगा धमाल, KTM और Pulsar की हो गई छुट्टी