Oppo Reno 11 Specifications, Launch Date and Price: Oppo का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन इस दिन होगा लांच, प्राइस भी बेहद कम

Oppo Reno 11 Launch Date in India: साल 2024 शुरू हो गया है और इस साल Oppo Reno 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग भी होने वाली है। इस स्मार्टफोन को लेकर कई प्रकार की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिलती रही है। अब टिप्स्टर ने एक ताजा जानकारी दी है उसके अनुसार यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। जिसके 2 अलग-अलग वेरिएंट Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro लॉन्च किया जा चुके हैं।

Oppo Reno 11 Specifications, Launch Date and Price: Oppo का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन इस दिन होगा लांच, प्राइस भी बेहद कम
Oppo Reno 11 Specifications, Launch Date and Price: Oppo का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन इस दिन होगा लांच, प्राइस भी बेहद कम

भारत के अंदर यह स्मार्टफोन 11 जनवरी 2024 को लांच होने जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में इसके लांच होने से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की काफी चर्चा हो रही है। इसमें आपको MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिल जाता है, साथ ही 67W का फास्ट चार्जर भी मिलता है।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Oppo Reno 11 में कौन-कौन से स्पेसिफिकेशंस आ रहे हैं। साथ ही इसके डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी, रैम आदि के बारे में जानेंगे। इसके बाद स्मार्टफोन की प्राइस और लॉन्चिंग डेट के बारे में भी चर्चा करेंगे।

Oppo Reno 11 – Overview

Key SpecsSpecifications
General
RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 8200 MT6896Z
Rear Camera50 MP + 8 MP + 32 MP
Front Camera32 MP
Battery4800 mAh
Display6.7 inches (17.02 cm) OLED
Launch DateApril 12, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 8200 MT6896Z
CPUOcta core (3.1 GHz, Single core, Cortex A78 + 3 GHz, Tri core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55)
RAM8 GB LPDDR5X
Display
Display TypeOLED
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Resolution1080 x 2412 pixels
Aspect Ratio20:9
Screen to Body Ratio90.06%
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Refresh Rate120 Hz
Design
Height162.4 mm Compare Size
Width74.1 mm
Thickness7.5 mm
Weight184 grams
ColorsObsidian Black, Fluorite Blue, Moonstone
Camera
Main CameraTriple
Resolution50 MP (Wide), 8 MP (Ultra-Wide), 32 MP (Telephoto)
AutofocusYes
OISYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
Video Recording3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps
Front CameraSingle
Resolution32 MP (Wide)
AutofocusYes
Video Recording3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps
Battery
Capacity4800 mAh
TypeLi-Polymer
Quick ChargingYes, Super Flash, 67W: 50% in 19 minutes
Storage
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryNo
USB OTGYes
Network & Connectivity
Wi-FiYes, Wi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz, MIMO
BluetoothYes, v5.4
GPSYes with A-GPS, Glonass
NFCYes
Multimedia
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Sensors
Fingerprint SensorYes (On-screen, Optical)
Other SensorsLight, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Oppo Reno 11 Specifications

इस स्मार्टफोन के अंदर बहुत ही बेहतरीन स्पेसिफिकेशन आपको देखने को मिलेंगे। लीक हुई जानकारी के अनुसार इसमें आपको OLED Display देखने को मिलेगी। साथ ही Sony LYTIA Camera Lens आपको इसमें देखने को मिल जाएंगे। इसी स्मार्टफोन के अंदर बहुत ही स्पेशल कैमरा रहने वाला है। चलिए नीचे देखते हैं इसके सभी प्रकार के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी।

oppo reno 11 copy

Oppo Reno 11 Display

चीन में जो स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है इसकी डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच की 1.5K 120Hz OLED Display है। यह स्क्रीन पंच-होल कर्व्ड स्क्रीन है हालांकि स्क्रीन से संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी आपके यहां स्मार्टफोन भारत में लांच होने के बाद ही मिलेगी।

Oppo Reno 11 Processor

इस Oppo स्मार्टफोन के अंदर आपको MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलेगा जो इसे एक पावरफुल स्मार्टफोन बनाता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर काम करता है।

Oppo Reno 11 Ram Storage

स्मार्टफोन के इस प्रोसेसर को LPDDR5X RAM और UFS 3.1 ROM इंटरनल स्टोरेज से कनेक्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको अलग-अलग वेरिएंट में 12gb रैम तक का विकल्प मिलेगा। साथ ही 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लेकर 256 जीबी स्टोरेज भी आपको मिल जाता है।

OPPO Reno 11 Hands On 3

Oppo Reno 11 Camera

लीक हुई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA Camera Lens के साथ आता है। इसके साथ ही IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर का 32 मेगापिक्सल कैमरा और एक IMX709 2X टेलीफोटो लेंस का 8 मेगापिक्सल कैमरा भी देखने को मिलता है।

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे आप अपनी बेहतरीन सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Oppo Reno 11 Battery and Charger

यह स्मार्टफोन 67W के फास्ट चार्जर के साथ आता है जिसमें आपको 4,700mAh की बैटरी मिल जाती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसी स्मार्टफोन को पूरा दिन उपयोग कर सकते हैं।

camera

Oppo Reno 11 Launch Date in India

इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर जो खबरें सामने आ रही है उसके अनुसार भारत में यह 11 जनवरी 2024 को लांच होने जा रहा है। ऐसे में इस स्मार्टफोन को लांच होने में सिर्फ कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है।

Oppo Reno 11 Price in India

चीन में इस स्मार्टफोन को CNY 2,499 में लांच किया गया है जो भारतीय मुद्रा में लगभग Rs. 29,000 रूपये होता है। ऐसा माना जा रहा है की भारत में यह स्मार्टफोन 29,999 के एक्स्पेक्टेड प्राइस पर लांच हुआ है। इसका एक टॉप वैरिएंट भी लांच होगा जो 12GB Ram 512GB Storage के साथ लगभग 34,999 रूपये तक लांच हो सकता है।

Oppo Reno 11 Competitors

साल 2024 की शुरुआत में Vivo V30 Lite 5G, Honor x50 GT और Huawei Nova 12 series के स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में ओप्पो के इस स्मार्टफोन के साथ इनका कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Leave a Comment

Oppo Reno 11 Specifications, Launch Date and Price: Oppo का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन इस दिन होगा लांच, प्राइस भी बेहद कम