Komaki XGT KM: एक बार चार्ज पर मिलेगी 150km की रेंज, कीमत ₹ 56,890 रूपये मात्र, लाइसेंस की भी जरुरत नहीं

Komaki XGT KM: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मार्केट में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी बढ़ती जा रही है। भारतीय नागरिक पहले की तुलना में अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले बहुत ही कम सोच विचार करते हैं। मार्केट में इस समय बहुत सारी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी आ गई है जो कम कीमत पर टू व्हीलर स्कूटर लांच कर रही है। भारतीय नागरिकों को कम कीमत में बड़ी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं।

Komaki XGT KM: एक बार चार्ज पर मिलेगी 150km की रेंज, कीमत ₹ 56,890 रूपये मात्र, लाइसेंस की भी जरुरत नहीं
Komaki XGT KM: एक बार चार्ज पर मिलेगी 150km की रेंज, कीमत ₹ 56,890 रूपये मात्र, लाइसेंस की भी जरुरत नहीं

इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर जो लगभग 50000 की कीमत में आपको बाजार में मिल जाता है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने के बाद आपको 100 किलोमीटर और उससे ज्यादा की रेंज दे देता है। बात करें दूसरे ब्रांड की तो इतनी कम कीमत में इतनी रेंज वाला कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको नहीं मिलेगा। आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी प्रकार के स्पेसिफिकेशन फीचर्स और प्राइस के बारे में।

Yamaha MT-15 साल 2024 में मार्केट में करेगा धमाल, KTM और Pulsar की हो गई छुट्टी

Lectrix लेकर आयी सबसे सस्ते बजट में 93 Features वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1 लाख से कम, फीचर्स जो पहले कभी नहीं मिले

Komaki XGT KM Variant and Colour

कामा की कंपनी का यह है इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही बेहतरीन लुक के साथ आपको मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको तीन अलग-अलग कलर में मिल जाता है जिसका नाम Frost White, Garnet Red, Royal Blue है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन अलग-अलग वेरिएंट अलग-अलग ड्राइव की रेंज और टेक्नोलॉजी के हिसाब से आपको मिल जाते हैं। Komaki XGT KM 60 V, 28 Ah, Komaki XGT KM 51 V, 33 Ah, Komaki XGT KM तीन ऐसे वेरिएंट है जिसमें आपको अलग-अलग रेंज ऑफर और फीचर्स मिलते हैं।

 right side view Komaki XGT KM Battery Capacity

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी ने लिथियम आयन बैट्री पैक दिया है जो एक बार पूरा चार्ज होने के बाद आपको 150 किलोमीटर तक की रेंज देता है। कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर आपको 3 साल की वारंटी भी दी जाती है। इस बैटरी को 100% चार्ज होने में 6 से 7 घंटे तक का समय लग जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। इसमें आपको 250 वाट की बीएलडीसी मोटर देखने को मिलती है।

रोड़ पर टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट हुई Mahindra XUV300 Facelift, डिजाईन से लेकर फीचर्स तक नजर आये बड़े बदलाव

Upcoming Bikes in 2024: अगले साल लांच होने वाली एक से बढ़कर एक मोटरबाइक्स, इलेक्ट्रिक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक की रहेगी धूम

Komaki XGT KM Range and Top Speed

कामाकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड और रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज होने के बाद यह 150 किलोमीटर की रेंज आपको देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह एक काम स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है ऐसे में इसको चलाने के लिए आपको किसी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं है।

komaki xgt km electric scooter 500x500 1

Komaki XGT KM Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई बेहतरीन टेक्नोलॉजी और फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ कई अन्य प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Komaki XGT KM Competition

इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का मार्केट पहले से ही बहुत बड़ा बन चुका है इसमें पहले से ही कई प्रकार के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला Komaki LY, Komaki DT 3000, BattRE Electric Mobility Electric Storie, GT Prime, GT Soul, Shema Eagle आदि से होने वाला है।

komaki electric scooter sales 25k

Komaki XGT KM Price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसका शुरुआती एक्सपेक्टेड प्राइस 56,890 रुपए माना जा रहा है जो इसके टॉप वैरियंट के साथ अधिकतम 93000 तक जा सकता है। अगर आपके पास इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए पूरा पैसा एक साथ नहीं है तो आप आसान किस्तों में भी इसे खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 5689 डाउन पेमेंट देने के बाद हर महीने 935 आपको 5 साल तक चुकाने होंगे।

Leave a Comment

Komaki XGT KM: एक बार चार्ज पर मिलेगी 150km की रेंज, कीमत ₹ 56,890 रूपये मात्र, लाइसेंस की भी जरुरत नहीं