Valentine’s Day Kab hai | वैलेंटाइन्स डे कब है
दो प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन्स डे की अपनी एक बहुत बड़ी अहमियत होती है, अक्सर वैलेंटाइन्स डे विशेज़ बॉय फ्रेंड, पति, गर्लफ्रेंड, पत्नी के लिए का इंतजार और आज के दिन को खास बनाने के लिए couples इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और अपने partner को special feel कराने के लिए दिलो- जान से हर मुमकिन कोशिश करते हैं।
तो दोस्तों, यह दिन जिसे हम Valentine’s day के रूप में सेलिब्रेट करते हैं, वैलेंटाइन्स डे हर साल 14 February को मनाया जाता है।
Valentine’s Day wishes for Boyfriend/ Husband | वैलेंटाइन्स डे विशेज़ बॉय फ्रेंड, पति, गर्लफ्रेंड, पत्नी के लिए
प्यार करने वालों के लिए Valentine’s Day एक ऐसा मौका होता है जब वह अपने प्यार का इजहार बेहद रोमांटिक और खूबसूरत तरीके से करते हैं।
जिसके लिए वह कुछ खूबसूरत Quotes और messages का use करके भी करते हैं। यहां हम आपके लिए इसी तरह के कुछ बेहद खूबसूरत Quotes और messages लाए हैं जिसकी help से आप अपने partner या जिससे आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं उन्हें यह मैसेज भेज कर अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकते हैं।
- जब कोई लेता है तुम्हारा नाम मेरे नाम के साथ,
ऐसा लगता है मानो खूबसूरत सुबह जुड़ी हो एक हसीन शाम के साथ।
- चाहूं कुछ भी मैं लेकिन ख्वाहिश तुम ही हो,
मन कितना भी बेचैन क्यों ना हो लेकिन करार तुम ही हो,
सपना कोई भी हो मेरा लेकिन उस सपने में आती बस तुम ही हो।
- सोचते सोचते तुम्हारा ख्याल आ जाता है,
बोलते बोलते तुम्हारा नाम आ जाता है,
कैसे छुपाऊं अपने दिल में छुपे इस बेशुमार प्यार को,
तू हो या ना हो पर, हमेशा तुझ पर ही प्यार आता है।
- जैसे होठों पर मुस्कान अच्छी लगती है,
दिल में धड़कन जरूरी लगती है,
इसी तरह मेरी जिंदगी में तुम्हारी बस्ती अच्छी लगती है।
- तुम पूछती हो कितना प्यार करते हो मुझसे?
आसमान में जितने तारे हैं,
तुम गिन लो चुन चुन के,
इतना प्यार करते हैं हम तुमसे।
- मोहब्बत सूरत से नहीं दिल से होती है,
सूरत से तो प्यार हो ही जाता है जनाब जब,
दिल की इबादत दिल से होती है।
- जब जब तुम मेरे पास आती हो,
जाने क्यों यह दिल जोर-जोर से धड़कने लगता है,
अब तुम्हारा होना ऐसा है मानो मेरे जिस्म में जान हो और शरीर में सांस हो।
- जिंदगी में अपनी तेरा इंतजार करते हैं,
बातों से तेरी हम बेहद प्यार करते हैं,
सारी जिंदगी तुझ पर निसार करते हैं,
जिस पल तुम मेरी हो जाओ उस पल का मरते दम तक इंतजार करते हैं।
- आपसे जिंदगी खूबसूरत हो गई है,
दिल में एक बस तेरी सूरत समा गई है,
दूर जाने का ख्याल दिल में भूल कर भी मत लाना,
अब हमें हर पल तुम्हारी जरूरत-सी हो गई है।
- आंखों से ओझल मत कीजिएगा,
जिंदगी में अपनी हमें रख लीजिएगा,
चाहत है इस valentine day पर आप हमें अपना बना लीजिएगा।
- जिंदगी में तुमको लाने का “जी” चाहता है,
खुशियां अपनी तमाम तुझे देने को “जी” चाहता है,
एक बार भरोसा दिला दो के तुम मेरे हो,
सच मानो, सांस भी तुम्हारे नाम करने को “जी” चाहता है।
- तुम्हारी मोहब्बत में बेकरार हो गई हूं,
सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार करने लगी हूं,
जब से तुमसे मिली हूं,
प्यार को दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास मानने लगी हूं।
- बहुत से चेहरे हैं इस पूरे जहान में,
लेकिन हमें बस आपका ही चेहरा नजर में आता है,
इस पूरे जहान को हम क्यों देखें,
जब आपकी यादों के सहारे सारा वक्त गुजर जाता है।
- जैसे सुबह सूरज के बिना अधूरी है,
रात चांद के बिना अधूरी है,
बादल बरसात के बिना अधूरे हैं,
ऐसे ही मेरी जिंदगी तुम्हारे प्यार के बिना अधूरी है।
- मेरी एक आरजू थी जो अब जुनून बन गई,
बस “दोस्ती” थी तुमसे अब “मोहब्बत” बन गई,
कुछ इस कदर तुम मेरी जिंदगी में छा गए हो,
तुम्हें अपना बनाने की अब जिद- सी हो गई।
Valentine’s Day Wishes for Girlfriend Wife
- सब कुछ पा लिया आपको अपना बनाकर,
जिंदगी खूबसूरत हो गई आपका साथ पाकर,
यूं ही हर दिन अपने प्यार का इजहार तुमसे करता रहूं,
जीवन की हर खुशी हासिल कर ली है आपको अपने जीवन का साथी बनाकर।
- मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो तुम,
मेरे सपनों में सबसे सुंदर सपना हो तुम,
तुमको पाने के बाद ऐसा लगता है मानो,
अंधेरे जीवन में एक चमकती हुई रोशनी हो तुम।
- बेशुमार प्यार तुम्हें पाकर हुआ,
कुछ भी नहीं था जिंदगी में मेरी,
जब तुम्हें पाया जीवन में सच्चे प्यार का एहसास तब हुआ।
- मेरे घर में आकर तुमने इस अंधेरे जीवन में रोशनी कर दी,
इन उदास होठों पर खिलखिलाती मुस्कान भर दी।
तुम्हारी चंचल सी मुस्कान ने,
मेरी वीरान जिंदगी खुशियों से भर दी।
- दिल के हर ख्याल में नाम बस तुम्हारा था ,
रात की नींद में ख्वाब बस तुम्हारा था,
कितना प्यार करता हूं तुमसे, जब दिल से पूछा तो “मर जाएंगे बिन तुम्हारे” यह जवाब दिल का था।
- दिल ये तुम्हें प्यार करना चाहता है,
अपने प्यार का प्यार भरा इजहार करना चाहता है,
जब भी महसूस करता है यह दिल तुम्हारी यादों को,
यह सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
- आज के दिन इस खामोशी को प्यार का नाम देना चाहिए,
अपने प्यार के इजहार को एक खूबसूरत अंदाज में बयान करना चाहिए,
इससे पहले किसी और के ना हो जाओ तुम,
धड़कते इस दिल का अरमान तुम्हें सुना देना चाहिए।
- तुमसे बातें करने का दिल चाहा तो,
तुम्हें बातों में उलझा लिया,
आज तेरा प्यार पाने की ख्वाहिश है,
वीरान इस जिंदगी ने एक खूबसूरत एहसास पा लिया।
- प्यार का इजहार करना हो तो बातों की अहमियत का क्या करना?
दिल के एहसास को आवाज में बयान क्या करना?
आंखें दिल का हाल बता ही देती है प्यार को लफ्जों का मोहताज क्या करना?
- तुमसे पहली मुलाकात ने मेरी जिंदगी को खुशियों से भरा था,
हर शीशे में मैंने तेरी झलक को ही देखा था,
दुनिया कहती है – “प्यार में नींद नहीं आती” लेकिन,
नींद में सपनों में बुलाकर हमने तुम्हें ही देखा था।
- गलती तो इन नजरों की है जो,
तुम्हारा उस दिन दीदार कर बैठी,
हमने तो सोचा था खामोश रहेंगे लेकिन,
जालिम यह जुबान तुमसे प्यार का आज इजहार कर बैठी।
- जिंदगी में हमारी आकर तो देखो,
हमारे दिल का हाल जरा जान कर तो देखो,
दुनिया जहां की खुशियां तुम्हारे कदमों में बिछा देंगे,
बस, एक बार हमारे प्यार को कबूल करके तो देखो।
- विरान रास्तों पर मुझे तेरे साथ की जरूरत है,
तनहाई में मुझे बस तेरे हाथ की जरूरत है,
प्यार बेशुमार है तुमसे कैसे कहूं?
बिन कहे समझ जाओ मेरे अरमानों को,
बस एक ऐसे एहसास की जरूरत है।
- तुम्हारी प्यारी-सी हंसी पर हम कुर्बान होना चाहते हैं,
तुम्हारी मासूमियत पर जान निसार करना चाहते हैं,
एक बार तो मुड़कर देख लो हमारे अरमानों को,
हम अपना दिल तुम्हारे पैरों में बिछा देना चाहते हैं।