म्यूजिक की दुनिया का बादशाह कहीं जाने वाली सोनी कंपनी ने हाल ही में ही अपना Sony Inzone H5 Best Gaming Headset लॉन्च कर दिया है। इस हेडसेट के लांच होने के बाद पूरी मार्केट में इसके चर्चे हो रहे हैं । क्योंकि यह कोई सामान्य हेडसेट नहीं है। एक बार चार्ज करने के बाद 28 घंटे तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इसके अलावा भी इस हेडसेट के जबरदस्त फीचर्स है। अगर आप हाई क्वालिटी का गेमिंग हेडसेट ढूंढ रहे है, तो यह हेडसेट आपके लिए बेस्ट हो सकता है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Sony Inzone H5 Best Gaming Headset के सभी फीचर्स और प्राइस के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता देते हैं। यह भी जानेंगे कि अमेजॉन के द्वारा इस हेडसेट पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Sony Inzone H5 Best Gaming Headset है
अगर आप गेम खेलने के शौकीन है, तो सोनी कंपनी का यह हेडसेट आपके लिए शानदार होने वाला है। कंपनी ने इस हेडसेट में एक से एक शानदार फीचर दिए हैं। कंपनी के द्वारा इस हेडसेट को काफी हल्के वजन में तैयार किया गया है। इस हेडसेट का वजन मात्र 260 किलोग्राम तक है।
मार्केट में काफी गेमिंग हेडसेट अवेलेबल है, लेकिन उनका वजन काफी ज्यादा होता है । कंपनी ने लाइटवेट हेडसेट तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल करना आसान होगा। अगर आपको गेम खेलने का शौक है, तो आपको ऑनलाइन अन्य हेडसेट भी मिल जाएंगे। लेकिन उनमें यह क्वालिटी नहीं होगी, जो इस हेडसेट में आपको मिल रही है।
किफायती धाम पर बेस्ट क्वालिटी के साथ सोनी कंपनी के द्वारा यह हेडसेट लॉन्च किया गया है। एक बार चार्ज करने के बाद काफी लंबे समय तक आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read This
Sony Inzone H5 Best Gaming Headset Back-up
सोनी कंपनी के इस हेडसेट को एक बार चार्ज अगर आप कर लेंगे, तो यह 28 घंटे तक चल सकता है। 3डी साउंड पोजिशनिंग के लिए सटीक-इंजीनियर्ड 360 स्पैटियल साउंड जैसे बेहतरीन फीचर्स इस हेडसेट में दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप गेम को खेलेंगे, तो गेम खेलते खेलते आपको बात करने में भी मदद मिलने वाली है।
क्योंकि इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का माइक्रोफोन इस्तेमाल किया गया है। इस हेडसेट को 40mm dynamic driver के साथ लांच किया गया है। यह वॉयरलैस हेडसेट है। 3.5 mm के ऑडियो जैक भी इसमें आपको दिए जा रहे हैं। ऑडियो जैक की क्वालिटी भी काफी अच्छी है। अगर आप इस हेडसेट को खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको इसके प्राइस के बारे में पूरी जानकारी देंगे और इसके अलावा यह भी जानेंगे कि कहां से यह आपको सस्ता मिल सकता है।
Sony Inzone H5 Price And Disscount Offer
सोनी कंपनी के द्वारा जिस हिसाब से बेहतरीन फीचर और डिजाइन में इस हेडसेट को लांच किया गया है, उस हिसाब से इसका प्राइस काफी कम रखा गया हहै अगर आप इस हेडसेट को खरीदना चाहते हैं, तो अमेजॉन पर आपको यह हेडसेट मिल जाएगा।
वैसे तो इस हेडसेट का प्राइस लगभग 19990 है। लेकिन अमेजॉन के द्वारा इस गेमिंग हेडसेट को डिस्काउंट पर दिया जा रहा है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं, तो अमेजॉन पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अमेजॉन पर 29% डिस्काउंट के बाद यह हेडसेट आपको 14212 में मिल जाएगा।
अगर इस हेडसेट के बारे में आपको अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं या फिर आप अमेजॉन पर भी ऑफर को चेक कर सकते हैं।