Honda Shine 123.94 cc Engine,10.74 PS पावर, लुक देखकर इस बाइक को खरीदे बिना नहीं रह पाओगे

Honda Shine – होंडा कंपनी के द्वारा साल 2023 में एक से एक टॉप मॉडल की बाइक/ स्कूटर लॉन्च की गई हैl आज हम आपको होंडा शाइन जो की होंडा का सबसे बेहतरीन और ग्राहकों को पसंद आने वाला मॉडल हैl इसके बारे में जानकारी देंगेl पेट्रोल से चलने वाली बाइक का डिजाइन इतना बढ़िया बनाया गया है कि देखते ही आप इस बाइक के फैन हो जाएंगे l

डिजाइन के अलावा इस बाइक में आपको एक से एक शानदार फीचर्स दिए गए है जो दूसरी किसी बाइक में नहीं मिलने वाले है यकीन मानिए यह बाइक जिस रेट में आपको मिलेगी, इतने बेहतरीन फीचर्स के साथ शायद ही कोई अन्य बाइक आपको मिलेl

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको होंडा शाइन बाइक के बारे में पूरी जानकारी जैसे की रेंज, माइलेज, इंजन और रेट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता देते हैं। यदि आप इस बाईक को खरीदना चाहते हैं,तो पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद बाइक को खरीद सकते हैं।

Honda Shine
Honda Shine

Honda Shine Features And Specifications

जब भी हम कोई बाइक खरीदने का प्लान करते हैं, तो सबसे मुख्य बात हम यह देखते हैं की बाइक का डिजाइन कैसा है और बाइक में क्या-क्या फीचर मिल रहे हैं। हम आपको एक-एक करके बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल से बताएंगे।

Honda Shine Engine And Power

होंडा शाइन में आपको इंजन काफी बढ़िया पावरफुल दिया जा रहा है। 4 Stroke,SI,BS-VI Engine दिया गया है। इसके अलावा मैक्सिमम पावर 10.74 Ps@7500 rpm है ।

अगर बाइक का इंजन ही पावरफुल नहीं होगा तो बाइक अच्छी परफॉर्मेंस नहीं कर पाएगी। लेकिन होंडा ने इस बाईक में इंजन का काफी ध्यान रखा है। इंजन डिस्प्लेसमेंट 123.94 cc है ।

Honda Shine Tyre,Break And Wheels

होंडा शाइन में आपको ड्राइव टाइप सिस्टम चैन ड्राइव दिया गया है ।इसके अलावा आपको बता दे कि यह पेट्रोल से चलने वाली बाइक है। होंडा ने फ्रंट ब्रेक डिस्क दिए हैं, इसके अलावा रियर ब्रेक ड्रम टाइप दिए हैं।

Also Read This-

Yo Bykes ने पेश किया 100 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ Trust Drift Hx इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है दमदार फीचर्स

5 Best Range Electric Bikes in India : सबसे ज्यादा रेंज वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स देखें

Honda Shine
Honda Shine

कॉम्बी ब्रेक सिस्टम ब्रेकिंग का टाइप है ।बाइक की लुक काफी ज्यादा अच्छी है और होंडा शाइन का साइज भी काफी अच्छा दिया गया है। ट्यूबलेस टायर इस बाइक में आपको मिलने वाले हैं ।जिनका साइज 80/100 है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें Wheel size 457.2 mm और Rear Size 457.2 दिया गया है। इस बाइक में एलॉय व्हील है ।

Honda Shine Bike Dimensions

होंडा शाइन के इस मॉडल में kerb Weight 144 Kg है। इस बाइक की हाइट 1116 mm है। होंडा शाइन का Wheelbase 1285 mm है। इस बाइक की लेंथ 2046 mm length है। होंडा ने बाइक को बनाने के लिए इंजन, पावर और अन्य चीजों पर तो ध्यान दिया ही, साथ के साथ डाइमेंशन पर भी काफी अच्छे से काम किया गया है। इस बाइक में फ्यूल कैपेसिटी लगभग 10.5 लीटर की है।

Honda Shine Bike Range, Speed And Mileage

होंडा शाइन बाइक में 55 kmpl की बेहतरीन माइलेज दी जा रही है। होंडा शाइन की टॉप स्पीड 93 kmph है ।

Honda Shine Colour Options

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है। होंडा ने इस मॉडल को पांच कलर में लॉन्च किया है‌। जिसमें  Rebel Red Metallic,Genny Grey Metallic, Decent Blue Metallic, Black और Grey Colour शामिल किया गया है। देखा जाए तो कलर ऑप्शन भी काफी सारे अवेलेबल है।

Honda Shine Bike Price

होंडा शाइन बाइक आपको लगभग 80000 रुपए से 84 हजार रुपए तक पड़ने वाली है‌ बाकी एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस के बारे में जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको होंडा शाइन बाइक के शानदार फीचर और अन्य सभी जानकारी विस्तार से दे दी है। उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी समझ आ गई होगी। कुछ पूछना है, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Honda Shine 123.94 cc Engine,10.74 PS पावर, लुक देखकर इस बाइक को खरीदे बिना नहीं रह पाओगे