अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी चरम सीमा पर है । लगभग सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है। 22 जनवरी 2024 को रामलाल के मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। अयोध्या राम मंदिर में लगने वाले ध्वज स्तंभ भी बनकर तैयार हो गए हैं।
यह पूरे पीतल के बनाए गए हैं और इनका वजन भी काफी ज्यादा है। यह स्तंभ अब गुजरात से अयोध्या पहुंच चुके हैं । राम मंदिर में लगाए जाने वाले यह ध्वज स्तंभ काफी ज्यादा खास है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अयोध्या राम मंदिर के लिए बनाए गए ध्वज स्तंभ के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं।
अयोध्या राम मंदिर में लगाए जाने वाले ध्वज स्तंभ क्या है?
अयोध्या राम मंदिर के लिए बनाए गए ध्वज स्तंभ अहमदाबाद से अयोध्या पहुंच चुके है। कुल 7 ध्वज स्तंभ है। यह ध्वज स्तंभ मंदिर के शीर्ष पर लगाए जाएंगे। ध्वज स्तंभ का भी अपना ही अलग महत्व है। जानकारी के मुताबिक यह एक प्रकार से एक अनोखा एंटीना ही होता है,जो पूरे ब्रह्मांड की ऊर्जा को भगवान राम के गर्भ ग्रह तक लेकर जाएगा
इन ध्वज स्तंभ की खास बात यह है कि इनको पूरे पीतल से तैयार किया गया है। इन खंबे की लंबाई 44 फीट और चौड़ाई 9 इंच है। भारत के इतिहास में यह ध्वज स्तंभ सबसे बड़े होने वाले हैं। ध्वज स्तंभ का कुल वजन 5500 किलोग्राम है। अयोध्या राम मंदिर भारत के सभी मंदिर से बड़ा मंदिर होने वाला है। इसलिए मंदिर पर लगाए जाने वाले ध्वज स्तंभ भी काफी बड़े और भारी है।
Also Read This
अहमदाबाद की एक कंपनी को ध्वज स्तंभ बनाने का काम सौंपा गया था
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद की श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी को अयोध्या राम मंदिर के लिए ध्वज स्तंभ बनाने का काम सोपा गया था। कंपनी के निर्देशक भारत मेवाड़ का कहना है कि वह पिछले 81 वर्षों से अलग–अलग मंदिरों के लिए अलग–अलग प्रकार के ध्वज स्तंभ बना रहे हैं ।
इनके द्वारा अयोध्या राम मंदिर के लिए जो ध्वज स्तंभ बनाए गए है, वह उनकी जिंदगी में आज तक के सबसे बड़े ध्वज स्तंभ है। इन ध्वज स्तंभ से पहले इन्होंने 25 फीट लंबा ध्वज स्तंभ बनाया था। जिसका भजन 450 ग्राम था। भारत मेवाड़ जो इस कंपनी के मालिक हैं, उन्हें बताया कि इनका वजन काफी ज्यादा है। इसलिए इन्हें लगभग 20 लोगों की टीम ने मिलकर बनाया है।
22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह में हजारों लोग आएंगे। अगर आप भी अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए टिकट बुक करवाना चाहते हैं, तो नीचे दिखाई दे रही जानकारी को पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।