Electron Pro Mex ने बाजार में मारी एंट्री, 200 km रेंज,सस्ता दाम और बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। सभी कंपनियां अपने व्हीकल को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर रही है। हैदराबाद सिटी स्टार्टअप इलेक्ट्रॉन मोटर्स ने भी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Electron Pro Mex को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस, रेंज,माइलेज और अन्य जानकारी को देख लेते हैं।

Electron Pro Mex
Electron Pro Mex

Electron Pro Mex Battery And Motor Power

Electron शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा रहा है। यह स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध बड़े ब्रांड जैसे कि टीवीएस, हीरो और ओला जैसी कंपनी को टक्कर देने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 9.6 किलो वाट की पिक पावर मोटर दी गई है।

इसकी आईपी रेटिंग ip67 है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.4 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैट्री दी गई है। बढ़िया बात यह है कि यह बैटरी डिटैचबल है।

इस बैटरी को निकाल कर आप घर या अन्य कार्यालय में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरी बैटरी चार्ज होने के लिए मात्र चार से पांच घंटे का समय लेने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो बैटरी दी जाएगी। बैटरी की वारंटी 3 साल की दी जाएगी।

Also Read This-

Komaki XGT KM: एक बार चार्ज पर मिलेगी 150km की रेंज, कीमत ₹ 56,890 रूपये मात्र, लाइसेंस की भी जरुरत नहीं

Lectrix लेकर आयी सबसे सस्ते बजट में 93 Features वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1 लाख से कम, फीचर्स जो पहले कभी नहीं मिले

 

Electron Pro Mex Top Speed, Range And Millage

Electron Pro Mex में आपको तीन मोड दिए जाएंगे। स्पोर्टस मोड, सिटी मोड और पावर मोड। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने वाली है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड भी काफी अच्छी दी है।

इसमें आपको 100 + किलोमीटर प्रति घंटा की मैक्सिमम स्पीड मिलने वाली है। स्पोर्टस मोड पर 100 से 105 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा पावर मोड पर 50 से 60 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलने वाली है।

Electron Pro Mex Features

Electron Pro Mex में कंपनी के द्वारा कलरफुल डिजिटल डिस्पले दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको थीम सेटिंग, जीपीएस व्हीकल, केयर सिक्योरिटी, लैंग्वेज, वॉइस कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर,बैटरी, स्टेटस, रेंज, मोड, मॉनिटरिंग सिस्टम,फोन कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, जीपीएस और अन्य प्रकार के फीचर डिजिटल डिसप्ले में मिल जाएंगेl

Electron Pro Mex Colours Option

Electron Pro Mex में आपको 6 कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे हैंl यह इलेक्ट्रिक Diamond Black, Dark Silver,Dark blue,Quantum Grey, Raffi Red और Pearl White में उपलब्ध होगी।

Electron Pro Mex Price

इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 179990 के आसपास रखी गई हैI बाकी एक्सेस शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन एडवांस बुकिंग भी करवा सकते हैंl

Leave a Comment

Electron Pro Mex ने बाजार में मारी एंट्री, 200 km रेंज,सस्ता दाम और बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च