Huawei Nova 12 series के स्मार्टफोन 1 दिन में स्टॉक आउट हो गए, मार्केट में दिखा क्रेज

भारत में बहुत सारी चीनी कंपनियां है, जो मार्केट में एक से एक स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही है। लेकिन हाल ही में ही जिस प्रकार से हुवावे कंपनी के स्मार्टफोन मार्केट में एक दिन में स्टॉक आउट हो गए हैं,उससे तो यही लग रहा है कि साल 2023 मे सभी चीनी कंपनी में से इस कंपनी ने बाजी मार ली है।

क्योंकि Huawei Nova 12 series जो की हाल ही में ही लॉन्च किया गया है,इसका स्टॉक खत्म हो चुका है और कुछ ही स्टॉक बिक्री के लिए रह गया है l Huawei Nova 12 series के स्मार्टफोन हाल में ही लॉन्च किए गए थे। काफी अच्छा रिस्पांस कंपनी को मिला है ।

चलिए स्मार्टफोन की खास बातें जान लेते हैं, ऐसा स्मार्टफोन में क्या खास मिल रहा है, जो Huawei Nova 12 series स्मार्टफोन यूजर को इतना पसंद आ रहा है।

Huawei Nova 12 series
Huawei Nova 12 series

Huawei Nova 12 series में चार मॉडल लॉन्च किए गए हैं

Huawei Nova 12 series में Nova 12, Nova 12 Pro, Nova 12 Lite और Nova 12 Ultra यह चार तरह के स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। आपको बता दे इन मोबाइल फोन के लिए पहले ही एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। एडवांस बुकिंग में चार में से तीन मॉडल स्टॉक आउट हो चुके हैं और अभी सिर्फ Nova 12 Lite Smartphone की बिक्री के लिए रह गया है । इस कंपनी के द्वारा पहले भी कहीं मॉडल लॉन्च किए है। जिन्हें ग्राहकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

Also Read This-

Tecno का यह स्मार्टफोन सिर्फ 7,000 में देगा iPhone का मजा, कम कीमत में मिल रहे सबसे बेस्ट फीचर्स

VIVO X100 Pro 5G इस दिन होगा भारत में लांच, 12GB Ram और 256GB के साथ मिलेगा DSLR कैमरा, देखे बाकि फीचर्स

Huawei Nova 12 series स्मार्टफोन के फीचर्स है काफी शानदार

हुवावे के द्वारा जो चार मॉडल लॉन्च किए गए हैं। चलिए एक-एक करके उनके फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

Huawei Nova 12 Lite

Huawei Nova 12 Lite मॉडल भी काफी बढ़िया है। इस मॉडल में आपको 6.70 की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 60 मेगापिक्सल, रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल,स्टोरेज 256 जीबी और बैटरी 4500 MH के दी जा रही हैl इसमें ओएस प्रोसेसर दिया गया हैl इस मोबाइल फोन की कीमत लगभग 34000 हैl

Huawei Nova 12 Lite
Huawei Nova 12 Lite

Huawei Nova 12 Pro

Huawei Nova 12 Pro में 4600 एमएएच वाली बैटरी मिलेगीl इसके अलावा स्टोरेज 256 जीबी हैl इस मॉडल का फ्रंट कैमरा 60 मेगापिक्सल और रियल कैमरा 50 मेगापिक्सल ह इस मॉडल में कवालकाम स्नैपड्रैगन 778 जी प्रोसेसर दिया गया है l

हुवावे के इस मॉडल का प्राइस 256 जीबी स्टोरेज और 512gb स्टोरेज के लिए अलग-अलग हैl 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको लगभग 48000 में मिलेगाl वही 512 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन आपको 51500 में पढ़ने वाला हैl

Huawei Nova 12 Pro
Huawei Nova 12 Pro

Huawei Nova 12 Ultra

हुवावे के इस मॉडल में भी आपको 60 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल रियल कैमरा दिया गया है l इसके अलावा स्टोरेज  512 जीबी दी गई हैl बैटरी 4500 MH की दी गई हैl डिस्प्ले 6.70 रेंज की हैl Huawei Nova 12 Ultra 512 जीबी स्टोरेज के साथ दिया जा रहा हैl यह लगभग 54000 का आपको मिलेगाl

Huawei Nova 12 Ultra
Huawei Nova 12 Ultra

Huawei Nova 12

इस मॉडल में आपको 6.70 इंच की डिस्प्ले दी जा रही हैl इसके अलावा ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है l बैटरी पावर 4500 एमएएच की दी जा रही हैI यानी बैटरी बैकअप बढ़िया है l इस मोटर में आपको रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है l

Leave a Comment

Huawei Nova 12 series के स्मार्टफोन 1 दिन में स्टॉक आउट हो गए, मार्केट में दिखा क्रेज