Mahindra Thar 5 Door interior spied; touchscreen, sunroof & more

एक बार फिर महिंद्रा 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। महिंद्रा थार 5-डोर की शुरुआत 2024 में करेगी। कंपनी भारत में नई महिंद्रा थार 5-डोर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और सूत्रों के मुताबिक एसयूवी के बारे में कुछ जानकारी सामने आई हैं।   

Mahindra Thar 5- door features

फोटो के मुताबिक इस कार में सनरूफ, एक बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्कॉर्पियो एन की तरह ही छत पर स्पीकर, भारी बोल्ट वाली फ्रंट सीटें और डबल इंजन जैसे फीचर्स मौजूद हो सकते है। 

IMG 20231229 WA0008

इसके डैशबोर्ड को दो कलर्स ब्राउन और ब्लैक डुअल टोन थीम के साथ तैयार किया गया है। हो सकता है कि इसके अपहॉलिस्ट्री को भी डुअल टोन थीम मिले। 

इस मॉडल की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हाउसिंग भी अलग दिखती है, जिसका मतलब है कि अधिक detail पेश करने वाला एक नया डिजिटल या एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। पिछले जासूसी शॉट्स में A और B-पिलर पर नए फ्रंट आर्म रेस्ट, सनरूफ और ग्रैब हैंडल का पता चला था।

 

चलिए इसके इंजन की बनावट पर एक नज़र डालते हैं :-

महिंद्रा थार 3 डोर मॉडल के समान ही थार 5- डोर को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 130 bhp और 300 NM उत्पन्न करने वाला 2.2 लीटर डीजल और 150 bhp और 300 – 320 NM उत्पन्न करने वाला दो लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। दोनों इंजनों को 6 – स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किए जाने की संभावना है। उम्मीद यह है कि महिंद्रा 5- डोर थार को RWD और 4WD दोनों configuration के साथ पेश कर सकता है। 

IMG 20231229 WA0009

इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 2184cc का है। इसमें 4 cylinders लगे है और हर cylinder मे 4 valves है। 

Engine 2.0 petrol Manual2.0 petrol automatic2.2 diesel manual2.2 diesel automatic
इंजनविस्थापन1997  सीसी1997  सीसी2184  सीसी2184  सीसी
सिलेंडर4444
अधिकतम शक्ति200 पीएस@ 5000 आरपीएम200 पीएस@ 5000 आरपीएम185 पीएस@ 3500 आरपीएम185 पीएस@ 3500 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क380 एनएम @ 1750-3000 आरपीएम380 एनएम @ 1750-3000 आरपीएम429 एनएम @ 1600-2800 आरपीएम429 एनएम @ 1600-2800 आरपीएम

थार 5-डोर की कीमत

थार 5-डोर की कीमत 12.50 लाख रुपये से 18.50 लाख रुपये के भीतर आने का अनुमान है। यह मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5 के मुकाबले एक मजबूत competitor के रूप में पेश आएगा। 

7 नाम का ट्रेडमार्क

महिंद्रा ने 5 डोर थार मॉडल के लिए ट्रेडमार्क करवाया है। अपनी नई थार के लिए कंपनी ने 7 नाम का ट्रेडमार्क करवाया है जिसमे आर्मडा, कल्ट, रेक्स, सवाना, रॉक्स, ग्लैडियस और सेंचुरियन शामिल हैं। 

Leave a Comment

Mahindra Thar 5 Door interior spied; touchscreen, sunroof & more