Royal Enfield New 350cc Bike: रॉयल एनफील्ड लायेगा 350cc की नई बजट बाइक, सामने आया नाम और अन्य जानकारी

Royal Enfield New 350cc Bike: रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हैवी बाइक का निर्माण करने के लिए जानी जाती है इस कंपनी के पास क्रूजर, एडवेंचर और रेसिंग बाइक के साथ ही स्पोर्ट्स बाइक की भी लंबी रेंज देखने को मिल जाती है अगर आप 300cc से लेकर 650cc तक की बाइक लेना चाहते हैं तो रॉयल एनफील्ड कंपनी में आपको मिल जाएगी इस सेगमेंट के अंदर कंपनी ने भारत के अंदर अपनी बादशाहत कायम रखी है

Royal Enfield New 350cc Bike: रॉयल एनफील्ड लायेगा 350cc की नई बजट बाइक, सामने आया नाम और अन्य जानकारी
Royal Enfield New 350cc Bike: रॉयल एनफील्ड लायेगा 350cc की नई बजट बाइक, सामने आया नाम और अन्य जानकारी

साल 2024 में भी कंपनी की प्लानिंग एक नई ₹350cc की बाइक लॉन्च करने की है रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपने एक नए मॉडल पर काम कर रही है जो आपको आने वाले कुछ सालों के अंदर भारत में लॉन्च होती हुई नजर आएगी वर्तमान की बात करें तो 350cc के अंदर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक, मिटियर, हंटर और बुलेट गाड़ियां काफी ज्यादा पॉपुलर है अब यह कंपनी अपनी इसी लिस्ट में 350cc की एक और मॉडल को ऐड करने वाली है

रॉयल एनफील्ड की नई 350cc की मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड जो 350cc मॉडल पर संभवत: काम कर रही है वह एक बॉबर स्टाइल की मोटरसाइकिल हो सकती है जिसमें आपको नए डिजाइन की नेम प्लेट देखने को मिलेगी कंपनी की तरफ से Goan Classic 350 नाम से ट्रेडमार्क दायर किया गया है जिसका उपयोग नई 350cc बॉबर बाइक के लिए किया जा सकता है इस नई 350cc बाइक के टेस्ट मॉडल को कई बार देखा जा चुका है

Royal Enfield Goan Classic 350 का ट्रेडमार्क किया दायर

इस नई गाड़ी की कुछ स्पाई इमेज क्लिक की गई है जिसमें बताया जा रहा है कि यह अपने पारंपरिक रॉयल एनफील्ड डिजाइन के साथ ही आएगी लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए जाएंगे 350cc मॉडल की यह बाइक आगे की ओर सेट किए गए फुट पैड और बहुत लंबे हेंडलबार द्वारा नया डिजाइन देखने को मिलेगा इसका लुक कुछ-कुछ अमेरिकी हेलिकॉप्टर जैसा बनाया जाएगा

royal enfield sales july 2021 1200x675 1

RE Goan Classic 350 Expected Features and Specifications

सिंगल सीट के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध रहेगी, इसमें आपको अपडेट किए गए टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेंगे साथ ही मोटा रियर व्हील और एक नया एग्जास्ट मफलर देखने को मिलेगा हाल ही में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को अनविल किया गया था और Goan Classic 350 इसी का छोटा रूप हो सकती है

RE Goan Classic 350 Design

इस गाड़ी के सीट का डिजाइन और सीट की ऊंचाई में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेगा इसका जो टेस्टिंग डिजाइन देखा गया है उसमें आपको पिलीयन सीट देखने को मिली थी यह बिलियन सेट आपको इस गाड़ी के साथ एक एसेसरीज के रूप में उपलब्ध करवाई जा सकती है

Royal Enfield Goan Classic 350 Braking and Suspension

इस गाड़ी के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आपको लंबा व्हीलबेस देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसमें बेहतरीन सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जाएगा इसमें आपको 41mm के टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स देखने को मिलेंगे इसके साथ ही बाइक के अंदर आपको 6-स्टेप एडजेस्टेबल फ्री लोड के साथ ही ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉप अब्जॉर्बर मिल जाएंगे इस गाड़ी के अंदर आपको फ्रंट और रियर साइड में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे

2022 royal enfield classic 350 bobber launch price 1200x900 1

Royal Enfield Goan Classic 350 Engine

इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको पावर देने के लिए 349cc का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो इस गाड़ी को 20.2 BHP का पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करके देता है इस गाड़ी में फाइव स्पीड कांस्टेंट मेश गियर बॉक्स को जोड़ा गया है

RE Goan Classic 350 प्राइस और लॉन्च डेट

भारत के अंदर यह गाड़ी आपको साल 2024 के अंत तक यह 2025 में नजर आ सकती है हालांकि कंपनी की तरफ से इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है इस गाड़ी का संभावित प्राइस ₹200000 से लेकर ₹300000 के बीच में हो सकता है

Leave a Comment

Royal Enfield New 350cc Bike: रॉयल एनफील्ड लायेगा 350cc की नई बजट बाइक, सामने आया नाम और अन्य जानकारी