Lava Storm 5G के ये खास फीचर चाइनीज फोन Realme C67 5G को देंगे टक्कर

लावा भारत में रजिस्टर एक कंपनी है जो भारत में फोन की मैन्युफैक्चरिंग करती है मैन्युफैक्चरिंग के अलावा असेंबलिंग भी भारत में होती है। जिसके कारण यह फोन काफी सस्ता हो जाता है हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि लावा की कुल नेटवर्थ 6000 करोड रुपए है। इसी के मद्देनजर यह कंपनी चाइनीज फोन से कम प्राइस और ज्यादा फीचर्स के साथ वीवो, ओप्पो, रियल मि से कम्पतीट करने आ रही है लेकिन चीनी कंपनी को मार्केट से रिप्लेस नहीं कर पा रहे हैं लेकिन एक ऐसा फोन लावा ने लांच किया है। लावा स्टॉर्म 5G जो विशेषज्ञ द्वारा दावा किया जा रहा है इसके कुछ ऐसे खास फीचर्स हैं जो मार्केट से चाइनीज फोन को रिप्लेस करके ही छोड़ेंगे।

Lava Storm 5G
Lava Storm 5G

Lava storm 5g की फीचर्स

(1)MediaTek Dimesity 6080 प्रोसेसर

(2)8 gb रैम

(3)128gb स्टोरेज

(4)6.78 Inch FHD+ IPS Display

(5)ultra fast fingerprint

(6) premium quality glass

(7)50mp rear camera

(8)500mAh बैटरी

(9)33 वाट फ़ास्ट चार्जिंग

(10)Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)

Lava Storm 5g की कीमत

जो व्यक्ति नए साल के अवसर पर कुछ नया करना चाहता है तो वह लावा स्टॉर्म 5G के साथ कुछ नया कर सकता है और नया अनुभव प्राप्त कर सकता है क्योंकि यह एक बजटिंग फोन है इसकी कीमत है मात्र 11999 जो ₹15000 से नीचे है। इसमें आपको कई ऐसे सारे फीचर मिल जाते हैं जो ओप्पो और वीवो,जियोमी में नहीं मिलते हैं।

Lava Storm 5g का लॉन्च डेट

21 दिसंबर 2023 को लावा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इस फोन को लॉन्च करते हुए कहा कि यह फोन मार्केट में आपको 28 दिसंबर 2023 से अमेजॉन और लावा की वेबसाइट पर ही मिलेगा जो इस फोन को परचेस करना चाहते हैं उनको अभी धैर्य रखना होगा।

 

Lava Storm 5g के स्पेसिफिकेशन

(1)परफॉर्मेंस

MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के कारण यह फोन एक गेमिंग फोन हो जाता है जो व्यक्ति पब्जी खेलने या कैंडी क्रश खेलना के शौकीन है उनके लिए यह फोन जबरदस्त है क्योंकि कम बजट में यदि गेमिंग फोन मिल जाए तो बात ही क्या है? इसके अलावा इसमें 8GB का रैम भी मिल रहा है जो इस फोन की क्वालिटी को एनहांस कर देता है।

(2)डिस्प्ले

6.78 inches का डिस्प्ले जो मूवी या वेब सीरीज देखने के लिए सबसे अच्छा है और इतना ही नहीं इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।लावा स्टॉर्म 5G का डिस्प्ले punch Hole display हैं।

(3)रियर कैमरा

50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश और इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और इसके अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी 30 मेगापिक्सल के साथ कर सकते हैं अर्थात यदि आप इंस्टाग्राम रील या यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए सोच रहे हैं तो यह फोन आपके सारे बेनिफिट प्रोवाइड कराएगा

(4)फ्रंट कैमरा

लावा स्टॉर्म 5G सेल्फी की शौकीन व्यक्तियों के लिए एक बजट वाला फोन है क्योंकि इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है जिसके साथ कोई भी व्यक्ति आसानी से एक अच्छा सा फोटो क्लिक कर सकता है और साथ ही साथ फ्रंट कैमरे के साथ वह 30 मेगापिक्सल एचडी क्वालिटी के साथ वीडियो भी बन सकता है।

(5)बैटरी

इस फोन की बैटरी अमेजिंग है क्योंकि इस बैटरी की पावर कैपेसिटी 5000 mAh है जिसका यूं आप लगातार कई घंटे तक कर सकते हैं। यदि बैटरी डाउन भी है तो इसके लिए आपको 30 वॉट फास्ट चार्जिंग भी प्रोवाइड की गई है जिसका यूज करके 5000 एमएच बैटरी को जल्दी चार्ज कर सकते हैं।

(6) 128 जीबी इंटरनल

लावा स्टॉर्म 5G का इंटरनल मेमोरी 128GB है। आप इसमें कई सारे डॉक्यूमेंट और जरूरी के वीडियो को सेव करके रख सकते हैं और इतना ही नहीं इसको आप 1tb तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं।

(7) कलर

लावा स्टॉर्म 5G का फोन Gale Green और Thunder Black की कलर का ही मिलेगा। यानी आपको कलर चॉइस का ऑप्शन ज्यादा नहीं मिलेगा।

Lava Storm 5g किन चाइनीज फोनों को टक्कर देगा

लावा स्टॉर्म 5G Realme c67 5g को टक्कर देगा क्योंकि लावा स्टॉर्म  5g  में MediaTek Dimesity 6080 का प्रोसेसर का यूज हुआ है वही Realme c67 5g में  एक विशेष  MediaTek Dimesity 6100 का यूज हुआ है वहीं यदि रैम की बात करें तो लावा स्टॉर्म 5G का रैम 8GB है और रियलमी c67 5G का रैम मात्र 6GB है।

Lava Storm 5g का रिव्यू

यदि इस फोन की रिव्यू की बात करूं तो यह फोन काफी अच्छा है इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसके अलावा इसमें जो एक खास फीचर से जो इसे विशेष बनाती है वह फीचर है इस फोन का प्रोसेसर जिसके कारण इस फोन को यूथ लोग खूब पसंद करेंगे इसका कारण यह है कि इसमें आसानी से गेम का आनंद उठाया जा सकता है

Lava Storm 5g अवेटेड फोन

लावा स्टॉर्म 5g  एक अवेटेड फोन बन चुका है यह खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक आर्टिकल में हुआ।इस आर्टिकल के अनुसार लावा स्टॉर्म 5G को खरीदने के लिए लोग अभी से ही रुचि दिखाना शुरू कर दिया है।कम बजट में यह नया साल का तोफा है।

Leave a Comment

Lava Storm 5G के ये खास फीचर चाइनीज फोन Realme C67 5G को देंगे टक्कर