Aprilia RS 457: देखिये इस सुपरबाइक की ख़ासियत!
BY GOLPIND
Aprilia ने इंडिया में Aprilia RS 457 के लॉन्च की घोषणा की।
Aprilia RS 457 में शॉर्ट टेल सेक्शन और अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ डुअल एलईडी हेडलैंप हैं।
इस मोटरसाइकिल में तीन राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे।
Aprilia RS 457
में 457 सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, डीओएचसी इंजन है।
यह बाइक लगभग 30-35 किमी प्रति लीटर की माइलेज देगी।
इस बाइक वजन सिर्फ 175 किलोग्राम है।
इसकी कीमत 4.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) रखी गई है।